- इस सीजन की प्याज की सबसे बड़ी बरामदगी, तस्करों में खलबली
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर बीती रात नायब तहसीलदार नौतनवां और सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सीमा पर स्थित एक गोदाम में बड़े पैमाने पर प्याज तस्करी के जरिए नेपाल ले जाने के लिए रखा गया है। सूचना पाते ही पुलिस ने गोदाम पर छापेमारी कर तस्करी के लिए रखा 125 बोरी प्याज बरामद किया। इस सीजन की प्याज की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। देर से ही सही लेकिन इस बार सोनौली पुलिस द्वारा 125 बोरी प्याज की बरामदगी से तस्करों में खलबली मची हुई है और पुलिस तस्करों पर लगाम लगाने में कुछ हद तक कामयाब हुई है।
बताते चलें कि भारत सरकार ने पहले नान बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। इधर कुछ दिनों पहले से प्याज निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा रखा है जो 31 मार्च तक लागू रहेगा। इसके बावजूद नेपाल सीमा से सटे भारत के महराजगज जिले की समूची सीमा से तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर चावल और प्याज पगडंडी रास्तों से नेपाल पहुंचाया जाने लगा। इस पर कुछ दिनों से पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों की किरकिरी हो रही थी।
उच्चाधिकारियों ने भी कुछ दिनों पहले सोनौली बार्डर का दौरा कर तस्करी पर रोक लगा ने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिया था। उसी के क्रम लगातार तीन दिनों में कोल्हुई पुलिस और सोनौली पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है। कोल्हुई पुलिस ने जहां एक ट्रक से बड़े पैमाने पर नेपाल निर्मित क्लोजप टूथपेस्ट और चायनीज लाइटर बरामद किया वहीं दूसरी तरफ सोनौली कोतवाली पुलिस ने प्याज की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की है। संभव है कि इस बरामदगी के बाद तस्करों के हौसले जरूर पस्त होंगे और तस्करी पर अंकुश लगेगा।