नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हल्केस से मध्य्म स्तिर की बारिश की संभावना जताई है जिससे ठंड बढ़ने और तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। IMD की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। बिहार के कुछ हिस्सों में और उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक या दो स्थानों पर ऐसी स्थितियां संभव हैं।
इन राज्यों में सात से 10 डिग्री सेल्सिैयस के बीच रहेगा तापमान
मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्ये प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में न्यूबनतम तापमान सात से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पंजाब में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है तो वहीं यूपी और बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर दिन के वक्तम भी कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है।
कोहरे की संभावना
IMD ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।
पहाड़ों पर होगी बर्फबारी
Skymet Weather की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभवना है।
इन राज्यों में होगी बारिश
वहीं मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभवना है।