इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने ईरान के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ एक बैठक में काकर ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, विशेष रूप से दोनों देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान में निहित सहयोगात्मक और सहकारी दृष्टिकोण के माध्यम से आम चुनौतियों का समाधान करने पर जोर दिया।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने राजनयिक सिद्धांतों के महत्व पर जोर देते हुए दोनों देशों के बीच संप्रभुता को बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का सम्मान करने के लिए साझा प्रतिबद्धता को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। काकर ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी को जल्द से जल्द पाकिस्तान आने का निमंत्रण भी दिया।
गौरतलब हे कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है। गत 16 जनवरी को ईरान ने दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में 18 जनवरी को पाकिस्तान ने ईरान पर हमला किया था। ईरान और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब दोनों ही देश एक दूसरे के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।(वार्ता)