खमरिया खीरी । पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थानाध्यक्ष खमरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के पैकापुर,महरिया व गुलरिया गांव में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए 10 लोगों पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र में विवाद कर अशांति फैलाने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने क्षेत्र के अलग अलग गावों में हुए विवादों को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को प्रदीप कुमार पुत्र पटवारी लाल,पटवारी लाल पुत्र सकाल निवासी महरिया,सुनील पुत्र रामप्रताप,रामनरेश पुत्र प्यारेलाल,ओमप्रकाश पुत्र प्यारेलाल,बाबूराम पुत्र बैजनाथ,हिमांशु पुत्र बाबूराम,सुनील यादव पुत्र कौशल किशोर,कौशल किशोर पुत्र रामगोपाल निवासी पैकापुर व मेराज पुत्र मेंहदी निवासी गुलरिया को थाना खमरिया पर शांति भंग में विधिक कार्रवाई की है। जिसको देख क्षेत्र के अन्य गांवों में विवाद करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार अवस्थी,विक्रांत चौधरी समेत सिपाही रविंद्र,अरुण तिवारी,रवि यादव व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।