
लखनऊ। देश व प्रदेश की जेलों में कुख्यात बदमाशों की सलाखों के पीछे मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है । हरियाणा राज्य के फरीदाबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। गैंगस्टर काफी समय से बीमार चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश राजू भाटी के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग धाराओं में तीस मुकदमे दर्ज थे।
बताते चलें कि कुख्यात बदमाश राजू भाटी मूलरुप से यूपी के मथुरा जिले के हुसैनी शेरगढ़ का रहने वाला था। उस पर यूपी ,राजस्थान और हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद में लूट, डकैती, हत्या, गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 30 मुकदमे दर्ज थे। राजू भाटी फिलहाल नीमका जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था।
पेट में था संक्रमण
राजू भाटी को दो फरवरी को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसके पेट में संक्रमण बताया था। तभी से राजू भाटी का अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था। रविवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में जाकर राजू भाटी को चेक किया। फिर उसे इमरजेंसी में लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज देना शुरू किया। लेकिन सुबह करीब दो घंटे बाद 4:20 बजे राजू भाटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
परिजनों को सौंपा गया शव
राजू भाटी के शव का पोस्टमॉर्टम जज की निगरानी में बादशाह खान सिविल अस्पताल में करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।