हेमंत सोरेन के बाद ज़मीन घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी,

  • राजस्व विभाग का उपनिरीक्षक गिरफ्तार

रंजन कुमार सिंह

 रांची। हेमंत सोरेन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इसी कथित जमीन घोटाले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ‘अवैध भूमि’ हासिल करने में हेमंत सोरेन की सहायता की है। झारखंड राजस्व विभाग में उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद कथित तौर पर भू-माफिया के साथ काम करते थे, उन्हें जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19  के तहत गिरफ्तार किया है।

आरोपी भानु प्रताप की रिमांड पर सुनवाई कल यानि सोमवार को होने वाली है, जहां उनकी हिरासत की अवधि निर्धारित करने के लिए कानूनी कार्यवाही तय की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी प्रोडक्शन वारंट के अनुपालन में भानु प्रताप को अदालत में पेश किया।

सूत्रों के अनुसार बताया कि हेमंत सोरेन जो प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं, उन्होंने भानु प्रताप की मदद से लगभग 8।5 एकड़ भूमि अवैध रूप से हासिल की है। भानु प्रताप का झारखंड में भू-माफिया से संबंध है। जांच एजेंसी ने इस भूमि घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।

जांच एजेंसी ED को अपनी जांच में पता चला कि जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में भानु प्रताप प्रसाद ने सक्रिय रूप से अन्य लोगों के साथ अवैध तरीके से संपत्ति हासिल करने की साजिश में शामिल थे। इस मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हैं। जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल को जब्त किया गया था और हिसारत के वक्त उनके सामने मोबाइल के डाटा को निकाला गया, जिसमें उनके तार सोरेन से जुड़ रहे थे।

Jharkhand

महाकुंभः घर लौट रहे झारखण्ड के 30 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार, चालक की थकान और झपकी बनी दुर्घटनाओं की वजह रास्ते में जाम के झाम के कारण नहीं मिला आराम, कइयों के घर उजड़े नया लुक ब्यूरो, रांची। महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे कई परिवारों के सदस्य अपने घर नहीं पहुंच सके। रास्ते में हुए भीषण सड़क हादसों में उनकी मौत हो गई। […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखण्ड: सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण मईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा,

बैंक के एक ही खाते से दिए गए 95 एप्लिकेशन सभी फर्जी आवेदानों में पश्चिम बंगाल के यूसुफ के बैंक खाते का इस्तेमाल नया लुक ब्यूरो रांची। प्रायः रोज मीडिया में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। सबसे ज्यादा शिकायत बोकारो जिले से आ रही है। उपायुक्त ने मामला दर्ज कराया […]

Read More