
लखनऊ। आशियाना के कांसीराम सांस्कृतिक स्थल पर चल रहे भारत महोत्सव में सुरझंकार संगीत विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। संगीत विद्यालय की ट्रेनर बलविंदर कौर ने बताया कि बच्चों ने फिल्मी गीतों पा नृत्य के साथ सोलो समेत अन्य कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की और तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।