- जंगल किनारे से पकड़ी गई सिल्ट लदी सात ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी, मचा हड़कंप
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महाराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां नगर किनारे से खनन कर लाई जा रही सिल्ट लदी सात ट्रैक्टर और ट्राली तथा एक जेसीबी पकड़ा है। जिसे निचलौल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि निचलौल क्षेत्र के जंगल और नदी के किनारे से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस,राजस्व और वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दिया है। आज दोपहर में निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह व मनीष पटेल सहित कई राजस्व कर्मियों की एक टीम क्षेत्र में गस्त कर लौट रही थी। इसी दौरान चमनगंज नहर पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली पर सिल्ट लादकर ले जाते देखा गया।
जिन्हे रोककर जरूरी कागज मांगा गया तो वह कागज नहीं दिखा सके। जिसके बाद सिल्ट लदी सात ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर निचलौल थाना लाया गया। वहीं बैठवलिया स्थित खनन स्थल पर पहुंचकर एक जेसीबी को जब्त किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। दो दिन पहले भी पुलिस विभाग ने सिल्ट लदी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था।