भारत पत्रकार फैशन शो एवं सम्मान समारोह की संगोष्ठी बैठक पर चर्चा

  • सम्पूर्ण भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा मे पारंगत हों भाग ले सकते हैं,
  • लेखिनी के अलावा उनकी छिपी प्रतिभा को देश के सामने लाने का अवसर दिया जाएगा,

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवम् भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आशियाना बंगला बाजार स्थित देश वतन के कार्यालय पर पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी एवं भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा आगामी 23 फरवरी 2024 को भारत पत्रकार फैशन शो एवम् पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस परिचर्चा में पल्लव चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष गीतांजलि सिंह के समक्ष कई अखबार और न्यूज चैनल व समाज सेवियों के साथ कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परिचर्चा की गई।

उसके बाद भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन बैनर के डायरेक्टर सुनील सिंह (रॉकी) ने बताया कि मीडिया चौथा स्तंभ है जो गर्मी और बरसात व ठंडक को सहते  हुए बखूबी तौर पर  कार्य करता है और अपने व परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाता ,इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत को दिखाई रहा है लेकिन इसके बीच में जो पत्रकार के अन्य विशिष्ट हुनर होते है वो जनता के सामने नहीं आ पाते,ऐसे पत्रकारो के लिए  मनोरंजन की दृष्टि से इस कार्यक्रम का कई विधाओं में आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। पूरे भारत वर्ष के पत्रकार जिस भी विधा में पारंगत हो वो भाग ले सकतें हैं।

जिसमें पत्रकारों  को टैलेंट प्रतियोगिता मॉडलिंग व डांसिंग और सिंगिंग व एक्टिंग टैलेंट आदि को दिखाने का मौका दिया जायेगा। आज की परिचर्चा में पत्रकार भाई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से अपील की कि सभी पत्रकार भाई बहन इस कार्यक्रम में तन मन धन से पूरा सहयोग करें कौशल उदघोष के उपसंपादक आचार्य प्रदीप दिवेदी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकारों की भागी दारी आवश्यक है इसलिए सभी पत्रकार भाई बहन सम्मिलित हो, अभय गुप्ता ने कहा कि देश वतन की पूरी टीम कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करेगी, इस परिचर्चा में संजय सिंह, विक्रम कश्यप,वीर विक्रम सिंह,अरुणपाल,अर्जुन शर्मा,रवि, शुभ कुमार, मोहमद हसीब, डॉक्टर जे पी वर्मा ने अपने अपने विचार रखते हुए सहभागिता की हामी भरी।

Uttar Pradesh

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनौली ने नवीन इकाई पुनर्गठन कर किया संगोष्ठी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी सोनौली/महराजगंज। सरहदी नगर सोनौली में करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद  के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनौली नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ एवं संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभिषेक श्रीवास्तव जिला संगठन मंत्री एवं शिवम नाथ शर्मा जिला संयोजक महाराजगंज उपस्थित […]

Read More
Uttar Pradesh

लखीमपुर के धौरहरा क्षेत्र में ओवर लोड गन्ने से भरी ट्रक पलटी, तीन मासूम बच्चों की हुई मौत एक की हालत गंभीर

सर्च अभियान जारी लखीमपुर-खीरी । जनपद खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ओवर लोड वाहनों पर जिम्मेदारों द्वारा लगाम न लगा पाने की सजा सोमवार को मासूम बच्चों को उस समय अपनी जान गवाकर भुगतनी पड़ गई,जब देवीपुरवा तौल केंद्र से ओवर लोड गन्ना भरकर ट्रक ऐरा चीनी मिल को जाते समय टेंगनहा गांव के पास […]

Read More
Central UP

BBD पुलिस चौकसी की खुली पोल

नाक के नीचे तोड़ दी गई बाबा साहब की की प्रतिमा, पुलिस को नहीं लगी भनक फिर भी अधिकारी स्टेशन अफसर पर मेहरबान ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान की मूर्ति या फिर किसी किसी की बनी प्रतिमा को सुरक्षित रहने के फरमान जारी करते हैं कि पुलिस उन स्थानों […]

Read More