- काकोरी क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या, डकैती व लूट जैसी संगीन वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है। मलिहाबाद में हाल में हुई तीन लोगों की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि काकोरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े कुसुंभी गांव के पास शराब कारोबारी के सेल्समैन से असलहे के दम पर पांच लाख रुपए लूट-पाट के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार हमेशा की तरह क्षेत्र की नाकेबंदी की, लेकिन नाकाम रही। जानकारों की मानें तो पुलिस लूट-पाट के मामले में शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
काकोरी में शराब कारोबारी के सेल्समैन हरिकृष्ण रोज़ की तरह शुक्रवार को तीन-चार शराब की दुकानों से कलेक्शन कर करीब पांच लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि कलेक्शन एजेंट जैसे ही कुसुंभी गांव के पास पहुंचा की असलहों से लैस बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। पीड़ित हरिकृष्ण ने पुलिस को बताया कि एक काली पल्सर पर सवार तीन लोगों ने असलहा दिखाकर नोटों से भरा बैग छीन लिया।
पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर बदमाशों ने कनपटी पर असलहा सटा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि पीड़ित चार लाख 80 हजार रुपए बैग में था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के चौराहों पर चेकिंग अभियान शुरू किया, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लग सके। जानकारों की मानें तो शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस इस मामले में संदेह जताते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।