GM ने सहयोगियों संग किया इस रेल लाइन का निरीक्षण और उठाया ये बड़ा कदम

  • चलती ट्रेन में निरीक्षण के साथ समीक्षा भी करते रहे अफ़सर

लखनऊ। महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल द्वारा झांसी मण्डल के ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति को देखा तथा कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक उच्चीकरण एवं बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए गए।

ग्वालियर स्टेशन पर रविन्द्र ने उपस्थित मीडिया से वार्ता की तथा स्टेशन पुनर्विकास से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्वालियर स्टेशन निरीक्षण उपरान्त रविन्द्र ने ग्वालियर से हेतमपुर के मध्य पिछली खिड़की से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

कि विंडो ट्रेलिंग’  विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्‍टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई। गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग  क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, OHE की स्थि‍ति, झांसी-मथुरा तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया तथा समपार फाटक, ROB व RUB की उपलब्धता सम्बंधित समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh

75 पार हुए पेंशनर्स तो रेलवे के बड़े अफसरों ने दिया ये सम्मान

लखनऊ। झांसी मंडल के रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेलवे प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पेंशनर्स को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स को साल देकर […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

अब नहीं बचेंगे साइबर अपराधी: DGP

घटना होने पर पुलिस की मदद करेंगे डिजिटल वॉरियर स्कूलों में भी चलेगा कार्यशाला ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अब एक नई योजना चलाने की तैयारी की है। वर्ष 2018 के बाद से पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे “डिजिटल वॉरियर्स”

फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए DGP ने दिए निर्देश  वर्तमान में 10 लाख नागरिक डिजिटल वॉलंटियर्स और करीब 2 लाख पुलिसकर्मी कम्युनिटी ग्रुप से हैं जुडे़ प्रयागराज/लखनऊ। महाकुम्भ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति […]

Read More