- युवाओं मे गजब का राष्टि समर्पण व आतंकियों के प्रति आक्रोश दिखा,
- सैनिक बनकर देश की सेवा का जज्बा युवाओं मे,
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। पांच वर्ष पूर्व कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना में हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे तभी से पूरे देश में लोग उन्हे प्रत्येक वर्ष अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकालते हैं और इसी कड़ी में लखनऊ के निगोहां स्थित गांव में लोगों ने शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकालते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के मुताबिक राजधानी के निगोहां स्थित रत्नापुर गांव से लालपुर पेट्रोल पंप तक ग्राम वासियों एवं वहां के युवकों द्वारा कश्मीर में 5 वर्ष पूर्व हुई एक आतंकी घटना में शहीद हो गए 40 जवानों को याद किया साथ ही उनकी याद में कैंडल मार्च निकालते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के युवाओं मे सेना मे भर्ती होकर देश की सुरक्षा सेवा का गजब का जज्बा देखने को मिला , युवाओं ने देश के जिम्मेदारों से आतंकवादियों से कड़ाई से निपटने की अपील भी की।