वार्षिक प्रतिभा पुरस्कार में ग्रामीण बच्चों ने मारी बाज़ी

  • पांच वर्षों से चल रही परियोजना में 8,300 बच्चे हुए लाभान्वित 

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग (यूपी सरकार), स्माइल फाउंडेशन और आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन (ABCF) द्वारा सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित वार्षिक प्रतिभा पुरस्कार विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के 22 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। स्माइल फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश प्रशासन और आदित्य बिड़ला कैपिटल फाउंडेशन के सहयोग से, पिछले पांच वर्षों से सिद्धार्थनगर जिले के सभी 14 ब्लॉकों में 36 ग्रामीण स्कूलों में काम कर रहा है। इस परियोजना से 8,300 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, जिनमें 61 प्रतिशत लड़कियाँ हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयेन्द्र कुमार (आई.ए.एस.), मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, “स्माइल फाउंडेशन को मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ, जो सभी 14 ब्लॉकों में काम कर रहा है। सिद्धार्थ नगर जिले के कई ग्रामीण स्कूली बच्चे अब राज्य की मेरिट सूची में पहुंच गए हैं। हमारे बच्चों की आकांक्षाओं को प्रज्वलित करने में प्रशासन का समर्थन करने के लिए ऐसे सामाजिक संगठनों की सराहना करना चाहता हूँ। उप जिला अधिकारी (SDM) सुश्री अनामिका, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) सुरेंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी  धर्मपाल, और जिला आपदा विशेषज्ञ सुश्री पुष्पांजलि भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं तथा जिले भर से आए बच्चों का प्रोत्साहन किया। मेधावी बच्चों को वैज्ञानिक नवाचार और कला वर्गों की दो श्रेणियों के तहत पुरस्कृत किया गया।

इस परियोजना में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करना और चलाना, स्मार्ट टीवी और सोलर पैनलों की स्थापना, एफएलएन कक्षाएं, पोषण संबंधी जागरूकता, शिक्षा प्रशासन के बारे में जानकारी देना शामिल हैं। स्माइल फाउंडेशन शिक्षकों, स्कूलों की प्रबंधन समिति, पीटीएम, माताओं-शिक्षकों की बैठकों, सामुदायिक स्वयंसेवकों को बढ़ाने, वृक्षारोपण और रसोई उद्यान को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान कर रहा है ताकि बच्चों और परिवारों को पोषण में सुधार के लिए कम लागत वाले स्थानीय समाधान मिल सकें। स्माइल फाउंडेशन जिले में जिला निगरानी समिति के साथ-साथ निपुण भारत टास्क फोर्स का भी सदस्य रहा है। स्माइल फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो भारत के 27 राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और कौशल के क्षेत्र में काम कर रहा है, जिससे हर साल 15 लाख बच्चों और उनके परिवारों को लाभ मिलता है।

Purvanchal

नौतनवां में भव्य खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन

मकर संक्रांति पर्व आपसी भाईचारा और एकता का देता है संदेश : बृजेश मणि त्रिपाठी  सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है खिचड़ी का महा पर्व : राकेश कुमार  उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज नौतनवां नगर के अटल चौक एवं गांधी चौक पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि […]

Read More
Purvanchal

बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर CM योगी ने की लोकमंगल की कामना

मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व तथा प्रयागराज महाकुंभ पर  योगी ने दीं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं उमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र […]

Read More
Purvanchal

छि..छिः इतना घिनौना कार्य कैसे कर सकता है कोई पिता, गिरफ्तार

देवरिया ज़िले की इस घटना के बाद अब आप भी हो जाओगे सजग अफसोसजनकः गोंद में खिलाने वाला पिता कैसे बन सकता है इतना बड़ा हवशी गोरखपुर। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो यह ख़बर ज़रूर शेयर करें। यह ख़बर सुनकर आप दंग रह जाएँगे। एक पिता अपनी ही बेटी के साथ […]

Read More