
- लखनऊ के स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने बांदा के तिंदवारी मे आयोजित किया शिविर
- आशियाना लखनऊ के ओमी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के सौजन्य से एक दिवसीय शिविर
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। बुधवार बसंत पंचमी के दिन लखनऊ आशियाना के ओमी सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के डॉ. अभिषेक सिंह आर्थो के अगुवाई मे आधा दर्जन स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने बांदा जनपद के गया भाई के फार्म हाउस पपरैंदा रोड तिंदवारी मे एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमे हजारों मरीजों का निःशुल्क परीक्षण करके परामर्श दिया गया।
आयुष्मान कार्डधारकों के इलाज व आपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया। शिविर मे हड्डी रोग,स्त्री एवं प्रसूति रोग, न्यरो सर्जरी, डायबिटीज, फिजिशियन,पेट एवं लीवर रोग, मुख कैंसर जबडा रोग, नाक-कान गला रोग, दांत एवं मसूड़ों की बीमारी आदि बीमारियों का निःशुल्क परामर्श एवं प्राथमिक उपचार किया गया।
शिविर मे विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला मे राजा बावू सिंह IP IG VSF, रामकेश निशाद जलशक्ति मंत्री प्रसरकार, जयराम सिंह, दलजीत सिंह पूर्व विधायक,व अपने आशीर्वचनों के साथ गयाप्रसाद सिंह “गया भाई” रहे। चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष सिंह ,डॉ अभिषेक सिंह आर्थो,डॉ अभिनव गुप्ता न्यूरो सर्जन, डॉ योगेश बहादुर सिंह ओरल सर्जन, डॉ वाईपी सिंह ईएनटी, डॉ अनुराग श्रीवास्तव सर्जन, डॉ प्रसून खरे डेंटिस्ट, डॉ एकता सिंह आदि रहे।