
नन्हे खान
देवरिया। जिलाधिकारी द्बारा दिए गये आदेश के आदेश के अनुपालन में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने फूड सेफ्टी ऑन व्हील (FSW) के द्वारा जनपद में सोनू घाट एवं गड़ेर बाजार में कुल 26 खाद्य पदार्थों का परीक्षण किया गया। परीक्षण में तीन खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। कुल 23 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए।
सोनू घाट में खाद्य पदार्थों में मिठाइयां, बर्फी, पेड़ा खाद्य तेल एवं मसाले की जांच की गई जिसमें छेना मिठाई तथा मसाले में गोल मिर्च मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। इसी प्रकार गड़ेर चौराहे पर भी लगभग 14 खाद्य पदार्थों की जांच हुई और उसमें गोल मिर्च मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। टीम द्वितीय द्वारा बेबी फूड और न्यूट्रास्यूटिकल जैसे खाद्य पदार्थ की जांच के अभियान में मेन रोड सलेमपुर में जूनियर हॉरलिक्स का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र द्वारा एकत्रित किया गया तथा वूमेन हॉर्लिक्स का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा द्वारा एकत्रित किया गया।
सलेमपुर तहसील से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा नेस्ले ब्रांड सेरेलैक व्हीट एप्पल (बेबी फूड) का नमूना एकत्रित किया गया। उपरोक्त दोनों टीमों में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव तथा दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा तथा मानवेंद्र सम्मिलित थे।