महराजगंज में विपक्ष पर गरजीं वित्तमंत्री निर्मला, कहा-‘टूट चुका है इंडिया गठबंधन’

  • किसानों के दिलों तक पहुँच चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी, विपक्ष केवल रोना रो रहा…

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। केंद्र में वित्त राज्य मंत्री और कई बार के सांसद पंकज चौधरी के इलाक़े में उनकी सीनियर और देश की वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि BJP की सरकार पिछले 10 बरसों में घपला-घोटाला रहित रही है। सरकार ने आम जनता के लिए विविध योजनाओं का संचालन किया, जिसका फ़ायदा आम जनता उठा भी रही है। उसी कार्यों के आधार पर एक बार फिर जनता के बीच हम जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन टूट चुकी है। अखिलेश-राहुल के साथ को लेकर उन्होंने कहा कि फोटो खिंचाने से कुछ नही होता। इनके पास जनता से कहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में किसानों के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने 10 बरसों में किसानों के लिए बहुत कुछ किया भी है।

नेपाल बार्डर पर बसे महराजगंज ज़िला मुख्यालय स्थित नई मंडी समिति में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीतारमण ने विरोधियों की जमकर क्लास लगाई। वहीं वित्त राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद पंकज चौधरी ने फिर से मोदी के पक्ष में लोगों को खड़े रहने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ग़रीबों की गारंटी ले रखी है। पाँच साल तक मुफ़्त राशन देने वाले मोदी उज्ज्वला योजना के तहत ग़रीबों को धुएँ से आज़ादी भी दे चुके हैं। इज्जतघर और घर का सपना अब गरीब का भी पूरा हो सका है।

इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने PM स्वानिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुद्रा, ODOP, कृषि अवसंरचना कोष, KCC, MSME, स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न बैंकों द्वारा वित्त पोषित योजनाओं के तहत लगभग एक हजार करोड़ का ऋण वितरित किया। साथ ही 10 विद्यालयों के 20 बच्चों और 10 शिक्षकों को वित्त मंत्री द्वारा चंद्रयान का मॉडल भेंट स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर वित्त मंत्री द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल वैन भी भेंट किया गया। कार्यक्रम स्थल पर वित्त मंत्री द्वारा विभिन्न बैंकों, RSETI, जिला कार्यक्रम विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न FPO द्वारा आयोजित स्टालों का अवलोकन भी किया।

भारत तेज़ी से बढ़ती नई अर्थव्यवस्था हैं : योगी आदित्यनाथ

इसके पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गुरुवार को गोरखपुर के नये  प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विभाग की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि देश का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.77 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही अप्रैल-2023 से 10 जनवरी 2024 तक 2.48 लाख करोड़ रूपये का टैक्स रिफंड भी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि भारत तेजी के साथ आगे बढ़ती नई अर्थव्यवस्था है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश ने भी अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले सात वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में GDP और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। कार्यक्रम को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी संबोधित किया।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More