अर्थशास्त्र की शैली में योगी की सराहना

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

केन्द्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्र की शैली में योगी आदित्यनाथ को डायनामिक बताया। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जितने भी प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं, उनमें प्रधानमंत्री  के साथ ही, प्रदेश के डायनमिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी योगदान है। उत्तर प्रदेश में पचहत्तर जनपद हैं। एक वर्ष में बावन सप्ताह होते हैं। मुख्यमंत्री एक वर्ष में हर जनपद में कम से कम एक बार और कई जनपदों में दो बार भी जाते हैं। सभी पचहत्तर जनपदों में कम से कम एक बार जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। वह प्रदेश के सभी जनपदों में यात्रा कर विकास कार्यो की निगरानी करते हैं, इसलिए ये एक गतिशील डायनमिक मुख्यमंत्री है। लखनऊ में इनका अप्वाइंटमेण्ट मिलना मुश्किल है। मुख्यमंत्री प्रत्येक जनपद को मुख्यालय मानकर डायनमिक तरीके से निरन्तर गतिशील रहते हुए उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का शासन चला रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ तथा निर्मला सीतारमण ने गोरखपुर में नवनिर्मित प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया। निर्मला सीतारमन के कथन इसी दिन प्रमाणित भी हुआ। आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रत्यक्ष कर भवन का लोकार्पण किया। इसके पहले  गोरखपुर में ही औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक  लागत की बीस विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद योगी काशी रवाना हो गए। गोरखपुर में उन्होंने कहा कि देश में घोषित दो डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में से एक उत्तर प्रदेश को दिया था। प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के छह नोड विकसित हो रहे है। इसमें बड़ी मात्रा में निवेश भी आया है। इसके माध्यम से सुरक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिल रही है। गंगा एक्सप्रेस-वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश से जोड़ने का एक माध्यम है। लगभग छह सौ किमी लम्बे इस एक्सप्रेस-वे में निवेश को प्रोत्साहन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

प्रयागराज में आगामी महाकुम्भ से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को सर्म्पित करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।आज देश का अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में मौजूद है। RBI  की रिपोर्ट के अनुसार निवेश में बैंको का सर्वाधिक योगदान देश में उत्तर प्रदेश को मिला है। आज राज्य में बिजनेस बढ़ रहा है। प्रदेश का सीडी। रेशियो चवालिस प्रतिशत से बढ़कर साठ प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे पैसठ प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया गया है। उत्तर प्रदेश में आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। सात वर्ष पहले डेढ़ लाख से कम लोग ITR भरते थे, आज यह संख्या बढ़कर बारह लाख से अधिक हो चुकी है। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न होने के एक माह की अवधि में पैसठ लाख श्रद्धालु आए हैं। इनके आगमन से वहां व्यापार बढ़ा है। आज वहां व्यवसाय करीब दो गुना तक बढ़ गया है।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More