देवभूमि द्वारका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि जलमग्न द्वारका शहर में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव था। मोदी ने आज ‘एक्स’ पर कहा कि जलमग्न द्वारका शहर में प्रार्थना करना, एक बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।
प्रधानमंत्री आज गहरे समुद्र में और उस स्थल पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहन संबंध की प्रस्तुति थी। प्रधानमंत्री ने द्वारका नगरी में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और कहा कि द्वारका एक ऐसी नगरी रही है जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ कल्पनाओं को सम्मोहित करती है। उन्होंने जल के अंदर श्रद्धा स्वरूप मोर-पंख भी अर्पित किये। (वार्ता)