झारखंड: बिजली बिल हुआ सात फीसदी महंगा, ग्रामीण उपभोक्ताओं को लगा तेज़ झटका,

  • ग्रामीण और शहरी दोनों के फिक्स्ड चार्ज में भी इज़ाफ़ा,

रंजन कुमार सिंह

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के टैरिफ बढ़ोतरी प्रस्ताव पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने मुहर लगाते हुए बिजली की दरों में 7.66% बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। बिजली की नई दरें एक मार्च 2024 से लागू होंगी। जिसके तहत उपभोक्ताओं को अब बढ़ी हुई बिजली दर पर भुगतान करना होगा।

आयोग के इस फैसले से झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को 7547.15 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति होगी। झारखण्ड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एके गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा: JBVNL ने 39.71 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। जिस पर सुनवाई करने के बाद आयोग ने विवेक से निर्णय लेते हुए 7.66 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

पॉच दिनों के भीतर बिल के भुगतान पर दो प्रतिशत की त्वरित भुगतान छूट उपभोक्ता को मिलेगा।

आयोग ने उपभोक्ताओं के लिए कोई मीटिंग शुल्क जारी नहीं किया है।

ऑनलाइन या किसी भी डिजिटल मोड के माध्यम से बिल के भुगतान पर बिल राशि पर एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जिसकी अधिकतम सीमा 250 रुपया है।

नियामक आयोग ने फिक्स रिचार्ज वसूली आपूर्ति के घंटे नंबरों से जोड़ कर रखा है जिसके तहत 23 घंटा एचटी उपभोक्ताओं के लिए और एलटी उपभोक्ताओं के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं।

21 घंटा से कम बिजली आपूर्ति होने पर क्षतिपूर्ति मिलने का प्रावधान किया गया है।

नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13% प्रस्तावित वितरण हानि को मंजूरी दी है।

JBVNL ने APR वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9428.35 करोड़ रुपए और APR वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 9302.95 करोड़ रुपए का दावा किया था। आयोग ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6793.19 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7075.83 करोड़ रुपए की अनुमति दी है।

ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को लगा झटका

विद्युत नियामक आयोग के इस फैसले के बाद राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब 5.80 रुपये के बजाय 6.30 रुपया प्रति यूनिट देना होगा। इसके अलावा 50 रुपया फिक्स्ड चार्ज के स्थान पर अब 75 रुपए भुगतान करने होंगे। इस तरह से 50 पैसा प्रति यूनिट जहां ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अधिक देना होगा। वहीं 25 रुपया फिक्स्ड चार्ज भी अधिक देने होंगे। इसी तरह से शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये प्रति यूनिट के स्थान पर अब 6.65 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। इस तरह से 35 पैसा प्रति यूनिट शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता के बिजली दरों में वृद्धि की गई है। शहरी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज 100 रुपया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More
Central UP homeslider Uttar Pradesh

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर भी रहेगी पैनी नजर : DGP

भू- माफिया खनन माफिया, अवैध वसूली, लूट व डकैती जैसे अपराध करने वाले इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों की तैयार हो रही सूची भ्रष्टाचार में लिप्त दागी पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर से करोड़ों की, बाराबंकी में SP रहे डॉ सतीश कुमार […]

Read More
homeslider International

नेपाल मे अब भारतीय पत्रकार बने बदसलूकी के शिकार

भैरहवा/नेपाल। नेपाल मे भारतीय नागरिक तथा पत्रकार से बदसलूकी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला  सोमवार की शाम की है जब नेपाल के बेलहिया भंसार से एक व्यापारी व पत्रकार से गाड़ी चेक करने के नाम पर बदसलूकी की गयी। देवांशु जायसवाल जो जाने माने व्यापारी एवं पत्रकार भी हैं, विगत 29 […]

Read More