देवघर जेल में बंद गैंगस्टर बाबा परिहस्त की संदिग्ध मौत,

  • इसके पहले भी एक बंदी की जहर दे कर हो चुकी है हत्या,

नया लुक ब्यूरो

रांची/देवघर। देवघर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर बाबा परिहस्त उर्फ जितेंद्र परिहस्त की संदेहास्पद स्थिति में आज मौत हो गयी है। जेल अधीक्षक सत्येन्द्र चौधरी के अनुसार रात करीब तीन बजे बाबा की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसे एक बार उल्टी हुई। इसके बाद जेल के लोग उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि बाबा परिहस्त देवघर में आपराधिक गिरोह चलाता था। उसके गिरोह के गुर्गे आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। खुद बाबा परिहस्त पर हत्या, रंगदारी और गोलीबारी के दर्जनों मामले चल रहे थे। इधर सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जेल से बाबा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है। बाबा के परिजन और रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गये हैं।

जेल अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार बाबा कल बुधवार की शाम बिल्कुल ठीक था। उस पर कुंडा, नगर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे।देवघर में उसका एक संगठित आपराधिक गिरोह चल रहा था, जिसमें दर्जनों युवा सदस्य हैं। हाल ही में 23 दिसंबर 2023 को कोलकाता से लौटने के दौरान सारठ चौक पर पुलिस ने बाबा परिहस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

दूसरी तरफ, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर जेल में बुधवार रात बाबा परिहस्त गैंग की पार्टी चल रही थी। पार्टी में शराब भी परोसा जा रहा था। पार्टी के दौरान ही कुख्यात बाबा परिहस्त की तबीयत बिगड़ी और वहीं पर गिर गया। जेल प्रशासन प्रारंभिक जांच के बाद उसे सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कुख्यात बाबा परिहस्त की मौत हार्ट अटैक से हुई है या फिर पार्टी के दौरान शराब में जहर देने से हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा।

जहर देने से हो चुकी है एक और मौत

इसके पूर्व देवघर जेल मंडल कारा में जेल के विचाराधीन बंदी बादल मिश्रा को शराब में जहर मिलाकर पिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

Jharkhand

पलंग पर लेट कर खा रहा था रसगुल्ला और फोन में खेल रहा था गेम, अटकने से युवक की मौत

इकलौते बेटे की आदत से परेशान थे परिजन गेम की गंदी लत के चलते गई जान, घर में पसरा मातम नया लुक ब्यूरो रांची/जमशेदपुर। यह खबर उन बच्चों के लिए हैं जो मोबाइल चलाने में इतना व्यस्त हो जाते हैं उनके आसपास की चीजें भी दिखाई नहीं देती। कई बच्चे ऐसे भी गेम खेलते हैं, […]

Read More
Central UP homeslider Uttar Pradesh

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर भी रहेगी पैनी नजर : DGP

भू- माफिया खनन माफिया, अवैध वसूली, लूट व डकैती जैसे अपराध करने वाले इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों की तैयार हो रही सूची भ्रष्टाचार में लिप्त दागी पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में कोयला व्यापारी के घर से करोड़ों की, बाराबंकी में SP रहे डॉ सतीश कुमार […]

Read More
homeslider International

नेपाल मे अब भारतीय पत्रकार बने बदसलूकी के शिकार

भैरहवा/नेपाल। नेपाल मे भारतीय नागरिक तथा पत्रकार से बदसलूकी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला  सोमवार की शाम की है जब नेपाल के बेलहिया भंसार से एक व्यापारी व पत्रकार से गाड़ी चेक करने के नाम पर बदसलूकी की गयी। देवांशु जायसवाल जो जाने माने व्यापारी एवं पत्रकार भी हैं, विगत 29 […]

Read More