नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रोग नियंत्रण और महामारी निपटने की तैयारी के लिये राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य मिशन का नेतृत्व करने के वास्ते नागपुर के ‘राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य संस्थान’ के निदेशक के पद के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नागपुर के राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक के रूप में वैज्ञानिक एच (वेतन स्तर 15 में) के स्तर पर एक पद के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो मिशन निदेशक के रूप में भी काम करेगा।
उन्होंने बताया कि वेतन स्तर 15 (रु. 1,82,000-रु. 2,24,100) में वैज्ञानिक ‘एच’ स्तर पर राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक के एक पद के सृजन से लगभग वार्षिक वित्तीय 35.59 लाख रुपये का भार आयेगा। राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक मानव, एनिमा, पौधे और पर्यावरण क्षेत्रों को एक साथ लाकर एकीकृत रोग नियंत्रण और महामारी से निपटने की तैयारी के लिये बहु-मंत्रालयी और बहु-क्षेत्रीय राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य अभियान निदेशक के रूप में काम करेंगे। (वार्ता)