लखनऊ। लखनऊ को प्रतीक्षित 104 किमी लंबे आउटर रिंग रोड किसान पथ की सौगात मिलेगी। 12 मार्च को प्रधानमंत्री वर्चुअल तरीके से इसका शुभारंभ करेंगे। रक्षामंत्री के OSD डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में स्थानीय सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। दस से ज्यादा जिलों के लोग बिना शहर में प्रवेश किए बाहर से ही गंतव्य को जा सकेंगे।
आउटर रिंग रोड पर यातायात शुरू होते ही शहर में लगने वाले जाम से कमी आएगी। उद्घाटन के बाद आउटर रिंग रोड पर वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका लाभ बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, सीतापुर, गोंडा, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली, सुल्तानपुर समेत अन्य जिलों के लोग उठा सकेंगे। ये बिना शहर में प्रवेश किए सीधे गंतव्य को जा सकेंगे।
आउटर रिंग रोड का शिलान्यास वर्ष 2016 में राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। राजनाथ सिंह ने 20 फरवरी को आउटर रिंग रोड का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए थे। तब बताया था कि प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने आउटर रिंग रोड को टोल टैक्स फ्री करने की घोषणा भी की थी।