
शिमला। हिमाचल राजधानी शिमला में खोले जाने वाले खेलो इंडिया केन्द्र के लिये मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित लोगों के आवेदन आमंत्रित किये है। हिमाचल प्रदेश के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा ने बुधवार बताया कि शिमला में एक खेलो इण्डिया केन्द्र खोला जाना है, इसके लिये फॉर्म खेलो इंडिया साइट से डाउनलोड करके निम्न रूप से इंगित प्रतिया संलग्न करते खेलो इण्डिया सेन्टर के फॉर्म नम्बर पूर्ण रूप से भर के सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न भेजना होगा। (वार्ता)