गांधीनगर। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पी भारती ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए चुनाव प्रणाली पूरी तरह तैयार है। भारती ने आगे कहा कि गुजरात लोकसभा चुनाव में कुल 4,94,49,469 मतदाता हैं जो 50677 मतदान केंद्र पर अपना वोट डालेंगे। इनमें से 18 से 19 साल के 11,32,880 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे तथा 2,39,78,243 महिला मतदाता, 2,54,69,723 पुरुष मतदाता, 1,503 तृतीय लिंग, 85 वर्ष से ज्यादा आयु के 4,24,162 मतदाता और 100 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10,322 मतदाता पंजीकृत हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित लगभग 4,50,000 कर्मचारी विभिन्न चुनाव संबंधी कार्यों के लिए ड्यूटी पर रहेंगे। इसके अलावा चुनाव संबंधी कार्यों के लिए राज्य में 1,20,000 हजार पुलिस बल उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा की है। जिसके अनुसार, गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।(वार्ता)