ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) इकाई की ओर से चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। प्रबंधक प्रिंस विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
NSS अधिकारी सुशील द्विवेदी और सहायक अध्यापक जितेन्द्र ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रबंधक प्रिंस विश्वकर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन वह भी NSS और NCC से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है।
इसलिए इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर प्रबंधक प्रिंस विश्वकर्मा के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक आशुतोष गुप्ता, रामभवन, हर्ष राठौर, प्रधानाचार्य राम तिलक यादव व कल्लू सहित कई अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित थे।