नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (APP) के प्रदर्शनकारियों से पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को पांच मिनट के भीतर खाली करने को कहा और घोषणा की कि इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है क्योंकि उनके पास विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। पुलिस ने पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर घोषणा करते हुए कहा,कि धारा 144 लागू कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है और क्षेत्र को पांच मिनट के भीतर खाली कर दिया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह शराब नीति मामले में ईडी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी, जिसके बाद पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि आज तुगलक रोड, सफदरजंग रोड या केमल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (वार्ता)