सुमित मोहन श्रीवास्तव
फरेन्दा (महराजगंज)। चन्द्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आनन्द नगर में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट का वितरण हुआ जिसमें रैंक में आये बच्चों को मेडल एवं ग्रुप टॉपर को शील्ड दिया गया।
नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों में प्रथम आने वाले बच्चों में शिवम, शालू,प्रज्ञा,प्रवय प्रकाश,अमृता पाण्डेय,अंशिका पासवन,आयुष गुप्ता,आर्या,विराज पाण्डेय, काव्य गुप्ता,अनुराग यादव, अंशिका चौधरी,योगिता भारती, आयुष्मान,अंजलि जायसवाल, अली हमजा,अनुष्का चौरसिया, आयुषि यादव,अनम जावेद,मुन्ना मालवीय,प्रनेत पाण्डेय,शिवम् पाण्डेय,अर्चना चौरसिया,आस्था पाण्डेय को मेडल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसके आलावा ग्रुप टॉपर प्रज्ञा शुक्ला,प्रवय प्रकाश,अमृता पाण्डेय,आर्य वं अनम जावेद को शील्ड दिया गया।
बच्चों में प्राइज का वितरण मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव, प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जगमोहन मिश्र,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेश साहनी,मनीष मोहन श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य हरि बहाहुदर के हाथों संपन्न हुआ।, इस अवसर पर पत्रकार यशोदा श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिभा समय का इंतजार नहीं करती। जो बच्चे रैंक में आये हैं उन्हें आगे की सोचना है जो नहीं आये हैं वह और कोशिश करें। कार्यक्रम में द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चो को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।