पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 05-04-2024 को कच्ची शराब, अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण थानावार निम्नवत हैः-
- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त छोटेलाल कमकर पुत्र स्व0 अशोक कमकर निवासी सिन्धी मिल वार्ड न0 4 थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
- थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त रतन बढई पुत्र बुद्धनाथ बढई साकिन मारासिली थाना भरनो जिला गुमला (रांची) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
- थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमशः 1. रामसमुझ निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद सा0 रामनगर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया 2- नेबूलाल निषाद उर्फ गब्बू पुत्र स्व0 रामधनी सा0 लक्ष्मीपुर थाना रुद्रपुर जिला देवरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
- थाना मईल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त भुनेश्वर मुण्डा पुत्र दिवाली मुण्डा निवासी वटपुरी थाना भरनो जनपद गुमला (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो प्लास्टिक की पिपियों में 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब , शराब बनाने के उपकरण, यूरिया 400 ग्राम डिटर्जेन्ट पाउडर 1 पैकेट 750 ग्राम नौशादर 200 ग्राम बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
- थाना लार पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों 1. चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी ग्राम तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया 2. अमरजीत यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिकप वाहन से प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी कुल 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
नया लुक से नन्हे खान देवरिया।