ट्रैक्टर-ट्राली फिर बनी जान पर आफत, अनियंत्रित होकर पलटी, एक बच्ची की मौत, करीब 17 घायल

  • बड़ी घटना से मचा हड़कम्प, मेला देखने आ रहे लोगों का ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित
  • प्रशासन के लाख मना करने पर भी नहीं मान रहे लोग
  • राहगीरों को रोकने में विफल साबित हो रही स्थानीय पुलिस

धौरहरा खीरी। कस्बे में चल रही रासलीला देखने टैक्टर ट्राली पर सवार होकर आ रहे लोगो की ट्राली कस्बे के बाहर एक भट्ठे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलटने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वही करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) धौरहरा में भर्ती कराया व मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

क्षेत्र में रामबट्टी के नाम से प्रसिद्ध श्रीरामवाटिका धाम में चल रहे 27 लक्ष श्रीरामनाम महायज्ञ व रासलीला मेला को देखने के लिए पड़ोसी ग्राम पंचायत सुजई कुण्डा निवासी पहुना भार्गव शनिवार की रात 11.30 बजे अपने टैक्टर ट्राली से मेला देखने आ रहे थे। गांव से दूसरा टैक्टर भी साथ हो लिया। बताया जाता है कि दोनो चालकों द्वारा आगे निकलने की होड में धौरहरा मार्ग पर कस्बे से दो किमी दूर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सडक किनारे गेहूं के खेत में पलटने से मोहिनी (5) पुत्री मोती लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब 17 लोग घायल हो गए।

बड़ी घटना से मचा हड़कम्प, मेला देखने आ रहे लोगों का ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित

घटना की सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने घायल शिवानी(17) पुत्री दूबर, साहब लाल (13) पुत्र प्रेम लाल, रुबी (8 ) पुत्री कमलू, सीमा (25) पत्नी बंधु, मनोज (15) पुत्र राजाराम, गीता (16 ) पुत्री मंगरे, रामकुमार (45) पुत्र रामलाल, दूबर (48) पुत्र देवीदयाल, पूजा (17) पुत्री भरोसे, लक्ष्मी (30) पत्नी श्यामू, सुनीता (17) पुत्री मंगरे, बेचेलाल (20) पुत्र मदन, रामदुलारी (30) पत्नी रामू, पिंकी देवी (20) पत्नी राजाराम, चांदनी (40) पत्नी रामा व सुनीता (23) पत्नी अच्छे लाल को CHC धौरहरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल पिंकी देवी, चांदनी, सुनीता व रामदुलारी को जिला मुख्यालय रेफर के दिया। अन्य घायलों का इलाज CHC मे चल रहा है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धौरहरा दिनेश सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी रामजीत यादव, उप निरीक्षक मोहन सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Raj Dharm UP Uttar Pradesh

महाकुम्भ-2025 : ‘एडवांस्ड AI ड्रिवन डाटा तकनीकों’ के प्रयोग से प्रभावी बनेगा महाकुम्भ मेला का सुरक्षा तंत्र

सिस्टम लागू करने से महाकुम्भ के दौरान और मजबूत होगा महाकुम्भ पुलिस का सर्विलांस महाकुम्भ में एडवांस्ड AI डाटा ड्रिवन डाटा एनालिटिक्स सॉल्यूशन सिस्टम को लागू करने की प्रक्रिया हुई शुरू डाटा सिस्टम के अनुरूप मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को किया जाएगा ट्रेंड प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP Uttar Pradesh

धर्म ध्वजाएं : अखाड़ों की आन-बान-शान का प्रतीक

राजेश श्रीवास्तव लखनऊ। प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में आस्था की अलौकिक दुनिया साकार होने के साथ ही अखाड़ों के धर्मध्वजा महाकुंभ का आकर्षण का केन्द्र बन चुके हैं। धर्मध्वज संस्कृत शब्द है, धर्म और ध्वज से बना है। कुंभ में अलग-अलग अखाड़ों की धर्मध्वजाएं […]

Read More
Central UP

सहकारी चीनी मिल संघ का हाल बेहालः चुनिंदा अधिकारियों के भरोसे चल रहा चीनी मिल संघ!

सेवानिवृत की आयु सीमा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उत्तर प्रदेश चीनी मिल अधिकारी परिषद ने लिखा पत्र लखनऊ। अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी के चलते उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ का हाल बेहाल होता जा रहा है। संघ में अधिकारियों की संख्या कम होने के कारण एक एक अधिकारी के पास […]

Read More