- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
- एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही पुलिस शांत बैठी थी कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सच सामने आया तो पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी।
सनद रहे कि दो दिन पहले यानी सोमवार को बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश का खून से लथपथ शव चिनहट क्षेत्र स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास प्लॉट में मिला था। इसकी जानकारी पुलिस को उस समय हुई थी जब वहां खुदाई के दौरान लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मौत की वजह सड़क हादसे में होने की बात बताने में तुली हुई थी कि दूसरे दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि रामनरेश की हत्या की गई थी।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कातिलों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारों की मानें तो पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।