जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी के लिए मध्यप्रदेश गए नौ दोस्तों की मौत हो गई।बारात से लौटते समय हादसा हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब ये लोग झालावाड़ में नेशनल हाइवे (NH 52) पर अकलेरा के पास पहुंचे, तभी ये भीषण हादसा हो गया ।
झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में एक लड़के का विवाह समारोह था, जिसकी बारात मध्य प्रदेश के खिलचीपुर इलाके में गई थी। हादसे के शिकार 10 युवक युवक शनिवार को देर रात एक मारुति वैन में सवार होकर वापस अकलेरा लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।झालावड़ एसपी ऋचा तोमर के अनुसार हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए।