रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी

“झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ”

महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास कराया। वीरेंद्र चौधरी का रोड शो फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थिति महादेवा चौराहे से सुबह करीब नौ बजे प्रारंभ हुआ। काफिले में एक बस लोगों के आकर्षण का केंद्र था जिस पर कांग्रेस,गठबंधन दलों के नेताओं और उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी की ब्रांडिंग की हुई थी। करीब पांच सौ चौपहिया वाहनों का रोड शो कांग्रेस और सपा के झंडे से पटा हुआ था। इस दौरान कांग्रेस,सपा और आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी ने इस रोड शो का नाम जन आशीर्वाद यात्रा दे रखा था। उन्होंने कहा कि इस रोड शो का मक्शद देवतुल्य मतदाता बंधुओं से आशीर्वाद व समर्थन का अनुरोध करना था। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के एक एक कारनामें हर रोज उजागर हो रहे हैं। कोरोना काल में जिस टीके का ढोल नगाड़ा पीट कर ढिंढोरा पीटा गया,उस टीका को बनाने वाली कंपनी ने कबूला है कि उसके बनाए टीके से हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। इस टीका को बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रूपए का इलेक्टोरल बांड मोदी जी ने ले रखा है। उन्होंने कहा पैसा और सत्ता के लिए अपने ही देश के नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाली दुनिया की ऐसी पहली सरकार है जो भारत की मोदी सरकार है।

वीरेंद्र चौधरी ने कहा बार बार नारी शक्ति,नारी बंदन की बात करने वाले मोदी की हकीकत यह है कि सत्ता और सरकार के लिए उन्होंने कर्नाटक में ऐसी पार्टी से गलबहियां कर ली जिसका सांसद एक दो नहीं हजारों युवतियों के  यौन शौषण का गुनहगार है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले उन्होंने उस दुराचारी के साथ मंच साझा की और उसके लिए वोट की अपील की। कहा कि दुराचार का आरोपी एक पूर्व प्रधानमंत्री के पोते उज्ज्वल रेवन्ना की हकीकत सामने आने पर उसे बड़े आराम से जर्मन भाग जाने दिया गया।

महादेवा से प्रारंभ रोड शो मुजुरी,परतावल,बभनौली,सिसवा,निचलौल,ठूठी बारी होते हुए फरेंदा कस्बे में स्थिति अंबेडकर तिराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद सिंह,सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव,निर्देश मंगल,आम आदमी पार्टी के पशुपति नाथ गुप्ता,संतोष श्रीवास्तव,प्रणय गौतम,राहुल शर्मा,डा रामनरायन चौरसिया,पीसीसी मेंबर विजय सिंह,पूर्व चेयर मैन जय प्रकाश लाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्यारे प्रसाद एडवोकेट सुधेश मोहन,नूर आलम,सिकंदर आलम, विनोद सिंह, पूर्व विधायक श्री पत आजाद, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, बिंद्रेश कनौजिया, रणंजय सिंह विजय सिंह सहित कांग्रेस व गठबंधन दलों के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More