व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

  • पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद –
    “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “

–विजय श्रीवास्तव —
लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई रोड में निकाली गई जिसमें व्यापारियों सहित समस्त क्षेत्र वासियों को यह संदेश दिया गया की 20 मई को राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें l मतदान अधिकार भी कर्तव्य भी ,
सैकड़ो व्यापारियों ने पूरे बाजार में स्टिकर लगाकर यह संदेश दिया और सभी से बोला ” पहले मतदान, फिर जलपान” एवं “जिसकी उंगली पर स्याही,वही देश का सच्चा सिपाही” के साथ नारे भी लगाए ।


इस पूरे कार्यक्रम में उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ,महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा संरक्षक श्री सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब, संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर ,मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ,मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा ,व्यापारी गुड़िया, गौतम कनौजिया, गुप्ता चाट वाले तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पतंजलि यादव संगठन मंत्री आदित्य राठौर एवं बहुत सारे व्यापारीगढ़ एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

(240) WhatsApp

रैली के अंत मे व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष ललित सक्सेना सहित सभी वक्ताओं नेअपने संबोधन में सभी जनमानस से अपील किया कि मई का महीना है धूप व लू विकराल रूप ले लिया है परन्तु आप सभी शुबह ही विना जलपान किये ठंढे मौसम मे घर परिवार व मुहल्ले के मतदाताओं को साथ लेकर मतदान करें मतदान के बाद ही लौटकर जलपान करें , शाम को भी मतदान करके मतदान प्रतिशत बढ़ायें । जिससे लखनऊ शहर जो प्रदेश की राजधानी है यहां से भारी प्रतिशत मतदान का संदेश देश व प्रदेश मे जा सके । जानकारों ने बताया शाम 5बजे तक जो मतदाता मतदान कैंपस के लाईन मे लग जायेंगे उनका मतदान करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है । चाहे देर रात्रि ही क्यों न हो जाए ।

Politics

बिहार में बाबाओं के प्रवचन या चुनावी प्रचार क्या है असल मकसद?

अजय कुमार,लखनऊ बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। हर दल अपनी राजनीतिक रणनीति तैयार करने में जुटा है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में सिर्फ राजनीतिक चेहरे ही नहीं, बल्कि धार्मिक गुरु भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हिंदू धर्मगुरु, प्रवचनकर्ता और संत बिहार […]

Read More
Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नरेट में भी अपराधों पर नहीं है खाकी का अंकुश

लुटेरे, डकैत तो दूर मकानों में चोरी करने वाले भी बने चुनौती ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। लुटेरे, डकैत ही नहीं बेखौफ चोर वारदात पर वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बंद मकानों में चोरी की […]

Read More
Uttar Pradesh

ऑपरेशन कार-ओ-बार के तहत शराब पीने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

खुले में शराब पीने वालों पर होगी पुलिस की सख्त कार्रवाई कार को बार बनाकर नशेबाजी करने वालों का उतरेगा नशा सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान नशेबाजों की आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायत के लिए जारी है नंबर कोई भी संभ्रांत नागरिक 9454402465 पर दे सकता हैं सूचना उमेश चन्द्र त्रिपाठी महाराजगंज।  […]

Read More