व्यापार मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

  • पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद –
    “जिसकी उंगली पर स्याही, वही देश का सच्चा सिपाही “

–विजय श्रीवास्तव —
लखनऊ। रविवार को उतरेठिया व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से “मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, उक्त कार्यक्रम के तहत गाजा बाजा बैनर के साथ एक पद यात्रा उतरेठिया बाजार पीजीआई रोड में निकाली गई जिसमें व्यापारियों सहित समस्त क्षेत्र वासियों को यह संदेश दिया गया की 20 मई को राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करें l मतदान अधिकार भी कर्तव्य भी ,
सैकड़ो व्यापारियों ने पूरे बाजार में स्टिकर लगाकर यह संदेश दिया और सभी से बोला ” पहले मतदान, फिर जलपान” एवं “जिसकी उंगली पर स्याही,वही देश का सच्चा सिपाही” के साथ नारे भी लगाए ।


इस पूरे कार्यक्रम में उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ,महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा संरक्षक श्री सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब, संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर ,मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष विकास शर्मा ,मीडिया प्रभारी आरके मिश्रा ,व्यापारी गुड़िया, गौतम कनौजिया, गुप्ता चाट वाले तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पतंजलि यादव संगठन मंत्री आदित्य राठौर एवं बहुत सारे व्यापारीगढ़ एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

(240) WhatsApp

रैली के अंत मे व्यापार मंडल कार्यालय पर अध्यक्ष ललित सक्सेना सहित सभी वक्ताओं नेअपने संबोधन में सभी जनमानस से अपील किया कि मई का महीना है धूप व लू विकराल रूप ले लिया है परन्तु आप सभी शुबह ही विना जलपान किये ठंढे मौसम मे घर परिवार व मुहल्ले के मतदाताओं को साथ लेकर मतदान करें मतदान के बाद ही लौटकर जलपान करें , शाम को भी मतदान करके मतदान प्रतिशत बढ़ायें । जिससे लखनऊ शहर जो प्रदेश की राजधानी है यहां से भारी प्रतिशत मतदान का संदेश देश व प्रदेश मे जा सके । जानकारों ने बताया शाम 5बजे तक जो मतदाता मतदान कैंपस के लाईन मे लग जायेंगे उनका मतदान करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है । चाहे देर रात्रि ही क्यों न हो जाए ।

Uttar Pradesh

अंधकार में दिख रही उम्मीद की किरण

पिछले डेढ़ दशक में देश व प्रदेश में हुईं कई जघन्य घटनाएं, फिर भी कंट्रोल में है क्राइम कोलकाता कांड ने फिर खोली पोल ए अहमद सौदागर लखनऊ। देश के अलग-अलग राज्यों की सरकार और पुलिस महकमा कानून-व्यवस्था को लेकर सब-कुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके यहां दर्ज आंकड़े ही […]

Read More
Uttar Pradesh

कारागार मंत्री ने नोएडा जेल की महिला बंदियों से बंधवाई राखी

गौतमबुद्ध जिला जेल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन मुलाकातियों की व्यवस्थाओं पर जेल मंत्री ने व्यक्त किया संतोष लखनऊ/नोएडा। प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के दिन गौतमबुद्ध नगर जेल पहुंचकर महिला बंदियों से रक्षा सूत्र बंधवाया। मंत्री को अपने बीच पाकर महिला कैदी काफी प्रफुल्लित नजर आई। इस दौरान जेल […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP Uttar Pradesh

नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो होगी कार्यवाही

परिक्षेत्र के बजाए DIG जेल मुख्यालय को मिला स्पष्टीकरण! जेल मुख्यालय के दो बाबुओं के निलंबन का मामला लखनऊ। पत्रावली में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बाबुओं के निलंबन के मामले में DIG  जेल मुख्यालय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिले पर डीआईजी मुख्यालय के खिलाफ […]

Read More