यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म

  • यदि नौकरी, व्यवसाय में आ रही है बाधा तो पहने यह माला, व्यवधान हो जाएगा खत्म
  • शरीर में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप भी धारण कर सकते हैं गुलाबी हकीक माला
  • गुलाबी हकीक माला पहनने के चमत्कारी लाभ

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा -9415087711

सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए गुलाबी हकीक माला आप भी धारण कर सकते हैं। जिस हकीक में सफेद पट्टियां पाई जाती हैं उसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। काला मानसिक संतुलन और तनाव के लिए, सफेद आध्यात्मिक शांति और वैराग्य के लिए, पीला हकीक निर्मिकता, धन और सुख समृद्धि के लिए, नीला हकीक अच्छी नींद और बुरे सपने से बचने के लिए होता है। लेकिन हम आपको यहां गुलाबी हकीक के बारे में बता रहे हैं।

गुलाबी हकीक माला का संबंध सूर्य से होता है, इसे धारण करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। व्यक्ति का जीवन हर प्रकार से सुखमय हो जाता है। यह माला पहनने से समाज में मान सम्मान बढ़ता है और आप लोगो के चहेते बन जाते हैं। यह माला लोगों को अपने और खींचती है, जिससे लोगों के बीच प्रेम बना रहता है।

गुलाबी हकीक माला पहनने से शरीर में आत्मविश्वास बढ़ता है, जिन लोगों के रिश्ते में खटास है या जीवन में दुःख का अनुभव हो रहा है तो ऐसे में व्यक्ति को यह माला जरूर पहननी चाहिए। गुलाबी हकीक माला पहनने से व्यक्ति को कार्य में अत्यधिक लाभ होता है। नौकरी में, व्यवसाय में जल्द ही उन्नति होने लगती है।

महिलाओं को ये तीन ग्रह करते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

गुलाबी हकीक माला पहनने से रुका हुआ कारोबार जल्द ही चलने लगता है। इतना ही नहीं, जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है या जिन लोगों को काम की तलाश में उनके पास खुद काम चलकर आता है। जो लोग अपने जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उन्हे यह माला जरूर पहननी चाहिए। यह माला व्यक्ति के सभी दुख दूर करने में प्रभावशाली है। यह माला भाग्य बदलने में कार्यरत है और यह माला धन को अपनी ओर खींचती है।

हकीक के अन्य लाभ:

हकीक की माला से जप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही हकीक की माला फेरने के साथ यदि हनुमानजी के किसी मंत्र का जप किया जाए, तो यह बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होता है। हकीक को धारण करने से सभी तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। हकीक पहनने से शनि, राहु एवं केतु के दोष दूर हो जाते हैं। हकीक को घर में या पास में रखने से सौभाग्य की वृद्धि होती है। जिसके पास असली हकीक होता है, वह कभी गरीब नहीं रहता और दरिद्रता का नाश हो जाता है।

Religion

गणेश चतुर्थीः आज से ही होगी 11 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद सनातन धर्म में गणेश पूजा का खासा महत्व माना गया है। बप्पा के भक्तों में मान्यता है कि गणेश चतुर्थी की बहुत मान्यता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान […]

Read More
Religion

जानिए कब है हरतालिका तीज 2024, क्या है तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत अनुष्ठान

एक ऐसा पर्व जिसके करने से पति की होती है बड़ी उम्र कुंवारी कन्या करें यह व्रत तो भोलेनाथ देते हैं सुंदर वर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र, 9415087711 हरतालिका तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के वैवाहिक बंधन का सम्मान करने के लिए मनाई जाती है। हरतालिका तीज पर लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही […]

Read More
Religion

आज जया एकादशी व्रत- 29 अगस्त को

“भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। साधक को इस लोक में श्रीहरि की कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः एकादशी तिथि पर साधक […]

Read More