सशस्त्र प्रहरी बल ने 17 वे स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

भैरहवा – सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 5 बिंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय, रूपनदेही, सशस्त्र प्रहरी बल के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिकुमार खत्री ने कहा कि नागरिकों को साथ लेकर प्रदर्शन में सुधार किया जाएगा। उन्होंने सशस्त्र बलों की हर गतिविधि में आम लोगों का समर्थन और सहयोग की अपील किया है ।

सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण एच. क्वा., रूपनदेही के 17 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को आयोजित एक विशेष समारोह में बोलते हुए, डीआइजी खत्री ने कहा, ‘हमें नागरिकों के समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है। नागरिकों के समर्थन और सहयोग के बिना हमारी उपस्थिति या हमारे प्रदर्शन का कोई विशेष अर्थ नहीं होगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे हमारे साथ जुड़ें और आगे बढ़ें।’ सशस्त्र प्रहरी बल हमेशा आम जनता के साथ है ।


उन्होंने अधीनस्थ सशस्त्र प्रहरी बल के जवानों को अनुशासन, लगन एवं परिश्रम से अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया ।
सिद्धार्थनगर नगर पालिका के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद खां ने कहा कि शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सशस्त्र प्रहरी बल का योगदान अहम है। सीमा की सुरक्षा के लिए दिन-रात सशस्त्र बल तैनात हैं।


रूपनदेही जिले के जिला अधिकारी गणेश अर्याल ने कहा कि सीमा क्षेत्र में सशस्त्र प्रहरी बल का योगदान उत्कृष्ट है । उन्होंने आने वाले दिनों में और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जाना चाहिए।’’ सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल नं. 27 गण एच. वर्ग. रूपनदेही के सशस्त्र प्रहरी बल अधीक्षक (एसपी) आनंद थापा मगर ने आने वाले दिनों में संगठन की गतिविधियों में कोई कमी नहीं आने देने का संकल्प लिया है ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सशस्त्र पुलिस कर्मियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शहीदों के परिजनों तथा इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले सशस्त्र प्रहरी बल कर्मियों को पुरस्कार एवं सम्मान दिया गया।

Uttar Pradesh

वृद्धाश्रम में वितरण किया फल

प्रतापगढ़। चिलबिला के महुली में नए वर्ष की शुरुआत वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर किया गया और संस्था के संस्थापक युवा समाज सेवी अमन गुप्ता ने कहा कि वृद्ध हमारे सम्माननीय और समाज की नींव हैं। बुजुर्गों का सम्मान बहुत जरूरी है। समाज में ऐसी विकृति आ गई है कि लोग अपने ही परिवार के मुखिया […]

Read More
Uttar Pradesh

गरीब व जरूरतमंदो को ठंड से बचाना पुनीत कार्य : शुक्ल

अधिवक्ता परिषद ने जरूरतमंदो में बांटा कम्बल प्रतापगढ़। भीषण सर्दी में गरीब व जरूरतमंदो को कंबल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है। उक्त बातें फौजदारी के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता राममिलन शुक्ल ने गुरुवार को अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह की प्रेरणा व मार्गदर्शन से प्रतापगढ़ ईकाई द्वारा दीवानी न्यायालय […]

Read More
Uttar Pradesh

फेमिली आईडी बनाने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी डीएम ने दिखायी नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रट सभागार में फैमिली ID  के प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की जहां फेमिली आई०डी० बनाने के कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अपेक्षित सुधार लायी जाय, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। फैमिली ID कार्यक्रम हेतु जनपद स्तर से नामित नोडल […]

Read More