कुशल नहीं राहुल लड़ रहे चुनाव, यह मानकर जी जान से जुट जांय कांग्रेस जन : अविनाश पांडेय

मोहम्मद

सिद्धार्थनगर।  डुमरियागंज संसदीय सीट से इंडिया एलायंस उम्मीदवार को जिताने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक कर व्यापक रणनीति पर विचार विमर्श किया।

जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में आयोजित इस बैठक की सदारत यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने की। बैठक में राष्ट्रीय सचिव सत्य नरायन पटेल भी मौजूद थे। जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेजनों के साथ हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि गठबंधन की कामयाबी तभी है जब गठबंधन के सहयोगी दल अपने अपने समर्थक वोटों को समर्थक दल के उम्मीदवार को दिलवा ले जांय। यूपी प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि इस बार चुनावी माहौल 2009 की तरह है जब कांग्रेस के चुनाव परिणाम से बड़े बड़े विश्लेषक चौंके थे। माहौल पूरी तरह गठबंधन मय है। अब तक जो पांच फेस के चुनाव हुए हैं वही भाजपा की पूरी तरह हार के संकेत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा कहीं है नहीं,बस मोदी ही मोदी हैं। चुनाव परिणामों के संकेत से मोदी की बौखलाहट जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार साथ है,हमें वोट के दिन तक उसे बनाए रखना है। उन्होंने कांग्रेस जनों से कहा ,कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। डुमरियागंज में कुशल तिवारी नहीं राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं,इसे ध्यान में रखकर कांग्रेस के लोग सपा उम्मीदवार का साथ दें।

बैठक में अपनी राय रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्य नरायन पटेल ने कहा कि पड़ोसी लोकसभा क्षेत्र महराजगंज में गठबंधन से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। वहां का आलम यह है कि हमारी सहयोगी पार्टी सपा का एक एक कार्यकर्ता तन मन से कांग्रेस उम्मीदवार के साथ लगा हुआ है। सारे पदाधिकारी जी जान से जुटे हैं,उसी तरह डुमरियागंज में कांग्रेस जनों को सपा उम्मीदवार की मदद करनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नर्वदेश्वर शुक्ल ने अपने शीर्ष नेताओं को भरोसा दिया कि यहां के कांग्रेस जन डुमरिया गंज की सीट जिताकर राहुल गांधी को समर्पित करने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा लोगों में कांग्रेस की पांच गारंटी की खूब चर्चा है। लोग उस पर बहस कर रहे हैं,विश्वास कर रहे हैं। बैठक में मौजूद पूर्व सांसद मो.मुकीम और प्रदेश सचिव खुर्शेद आलम ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि हम जरूर जीतेंगे ।

Loksabha Ran

भाजपा का प्रेमरोग : किसी वैद्य को बुलाओ, इनकी दवा तो कराओ

फिल्म प्रेमरोग का गीत है, मैं हूं प्रेमरोगी मेरी दवा तो कराओ, जाओ जाओ जाओ किसी वैद्य को बुलाओ…. लगता है भाजपा को भी यही रोग हो गया है। इसे अपने नैसर्गिक प्रेमी पसंद नहीं। इसे किसी और से प्रेम हो गया है। ऐसा लग रहा है। जो इससे नैसर्गिक प्रेम करने वाले हैं वे […]

Read More
Loksabha Ran

विकसित भारत का बजट

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा में प्रस्तुत बजट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख, 140 करोड़ भारतवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृतकाल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। […]

Read More
Loksabha Ran

राज्यपाल ने की बजट की सराहना

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट अमृत काल के लिहाज से बहुत ही अहम है क्योंकि यह देश के 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक न्याय दिलाने वाला है। राज्यपाल जी ने कहा कि बजट में किसान, गरीब, युवा तथा […]

Read More