बहुत आगे निकले वीरेंद्र, अब अमनमणि आए साथ, चौधरी ने अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

नया लुक संवाददाता

महराजगंज। इंडिया एलायंस के लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने गुरुवार को महराजगंज दीवानी कचहरी में अधिवक्ता साथियों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान कचहरी में अपने निजी काम से आए नौतनवां के पूर्व विधायक अमन मणि ने वीरेंद्र चौधरी से मुलाकात कर उनके समर्थन की घोषणा की। कचहरी परिसर में मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में हैं। एलायंस उम्मीदवार जो कि कांग्रेस विधायक भी हैं,मैं उनके साथ हूं। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैं पूरी शिद्दत से जुटा हुआ हूं।

इस दौरान वीरेंद्र चौधरी ने अधिवक्ता साथियों से कहा कि आप से ज्यादा संविधान और लोकतंत्र को कौन समझता है? देश की मौजूदा हालात से आप सब वाकिफ हैं। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है,लेकिन यह उत्सव कहीं नहीं नज़र आ रहा। ऐसे भयग्रस्त माहौल में शायद ही कभी कोई चुनाव हुआ हो। दिल्ली में हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और यहां हमारे कार्यकर्ताओं को। उन्होंने कहा देश में समस्याओं की अंबार है। शिक्षा स्वास्थ सब मंहगा है। राशन तेल की मंहगाई आसमान पर है। बेरोजगारी हद दर्जे तक पंहुचा गई है लेकिन भाजपा इस मद्दे पर मुंह नहीं खोल रही। वह मंदिर मस्जिद,हिंदू मुसलमान पर ही वोट मांग रही है। भाजपा के बड़े बड़े नेता जो मन में आ रहा है,कह दे रहे हैं। उन्होंने सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री के एक भाषण का हवाला भी दिया।

कचहरी में जनसंपर्क के दौरान उनके सपा नेता निर्मेश मंगल,नगर पालिका अध्यक्ष पुष्प लता मंगल,बार एसोसिएसन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,मंत्री राम राज चौधरी,अधिवक्ता आर पी सिंह,हमीदुल्ला,धर्मेंद्र त्रिपाठी,राजेश पटेल आदि उपस्थिति थे। कचहरी में जनसंपर्क के बाद वीरेंद्र चौधरी फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के भैया फरेंदा,परसा बेनीसेमरा महराज,सिसवानियां बुजुर्ग, मणिकौरा, पिपरामौनी, बैकुंठपुर, लेजार महादेवा ग्रामसभा में चौपाल के माध्यम से जनता जनार्दन से जन संवाद किया।

Purvanchal Uncategorized

महराजगंज में पहली बार घोड़ी पर सवार दुल्हन, बैंड-बाजे संग झूमते निकले लोग निकले

महराजगंज जिले के एक अग्रवाल परिवार ने अपने बेटी की अनूठी शादी कर रच दिया इतिहास सिसवा कस्बे के किराना व्यवसायी सज्जन अग्रवाल और बबिता अग्रवाल ने बिटिया की बिंदोरी, राजस्थान में मारवाड़ी समाज के शादी के परम्परा को अपनाया। सिसवा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मारवाड़ी परिवार ने इस परंपरा को […]

Read More
Purvanchal

युवकों के भीड़ के आगे खुद ही दहशत में आ गया तेंदुआ

युवकों ने रस्सी से बांध किया वन विभाग के हवाले नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम चकदह का मामला उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां (महराजगंज)। ग्रामीण  युवकों ने तेंदुए को घेरा तो वो इधर-उधर भागने लगा, फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया। तेंदुए का खाई में गिरना था कि युवकों की भीड़ उस पर टूट […]

Read More
Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More