जवानों और किसानों की हितैषी नहीं है भाजपा: वीरेंद्र

नया लुक संवाददाता 

महराजगंज। लोकसभा के इस चुनाव में पहली बार देखा जा रहा है कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल धर्म और सांप्रदाय के नाम पर चुनाव लड़ रही है। साल 2014 में इस पार्टी का नारा था अच्छे दिन आएंगे लेकिन दस साल के इनके शासन से जनता ऐसी ऊबी कि उनसे पुराने दिन लौटाने की गुहार करने लगी।

यह बातें लोकसभा के INDIA गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने सदर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा चेहरी, कुटिया टोला,जंगल दूधई, यादव टोला, रसूलपुर, चौराहा, गोपी, कांध, सिंहपुर, खुटहां एवं सराय खुटहां सहित विभिन्न गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सभी भारतवासियों का योगदान था,जिसमें मुस्लिम भाई भी थे। लेकिन प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा मुख्य मंत्री लोगों में मुसलमानों के प्रति नफ़रत का भाव पैदा करते हैं।

कहते हैं विपक्ष मुस्लिम वोटों के लिए मुजरा कर रहा है। क्या यह प्रधानमंत्री की भाषा है? हम लोग आप सभी लोगों से वोट की अपील करने आए हैं,क्या यह मुजरा है? उन्होंने कहा दर असल प्रधानमंत्री मतदान का सातवां चरण आते आते आपा खो बैठे हैं क्योंकि उन्होंने दस साल में कुछ नहीं किया।

वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों और जवानों के खिलाफ काम करने वाली भाजपा ने हर मोर्चे पर जनता को धोखा दिया है।अग्निवीर योजना लाकर जवानों का सपना तोड़ा और काले कानून लाकर किसानों के साथ अन्याय किया। 700 किसान शहीद हो गए लेकिन मोदी ने उफ तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता अन्याय के आधार पर चलने वाली भाजपा सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनाने में आप के योगदान का बहुत महत्व है।

इस अवसर पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, सपा अध्यक्ष विद्दा सागर यादव, बब्बू शाही, राम प्यारे प्रसाद,दीप चंद तिवारी,राम बहाल यादव, विनोद सिंह,नूर आलम,रमेश चंद श्रीवास्तव, बिंद्रेश कन्नौजिया, आत्माराम त्रिपाठी, नौशाद आलम, विधि नारायन, सदा मित्र, प्रणय गौतम, देवेंद्र शाही, लल्लन गुप्ता, अंबरीश शाही आदि मौजूद थे।

Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More
Purvanchal

हमारी सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने की सशक्त माध्यम हैं किताबें : नरेश शाण्डिल्य

केशव कल्चर , दीप्ति शुक्ला की एकल संकलन पुस्तक ‘करूणामयी श्री राधे’ एवं साझा संकलन ‘प्रेमावलंबन’ का हुआ विमोचन डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी के कालजयी उपन्यास ‘पिया बावरी’ का पोस्टर एवं कवर पेज हुआ लांच महराजगंज। जनपद के घुघली विकास खंड के शिक्षक डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी को केशव कल्चर एवं रघुनाथ फाऊन्डेशन के तत्वावधान […]

Read More