कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा:

आभारी हूं ,आपके वोटों ने हमें जीत के करीब तक पहुंचाया,वीरेंद्र चौधरी

महराजगंज। लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से अभिभूत गठबंधन के जीते हारे सभी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं। महराजगंज लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी चुनाव लड़े थे। वे करीब 34 हजार वोटों से हार गए हैं लेकिन पिछले दो दशकों के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखें तो इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रेकार्ड वोट हासिल हुआ है। करीब साढ़े पांच लाख वोट पाकर हारने वाले वीरेंद्र चौधरी मंगलवार को पूरे लोकसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा के जरिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आप सभी का आशीर्वाद है जो मुझे जीत के करीब तक पहुंचाया। वे पांच दिवसीय धन्यवाद यात्रा की शुरुआत फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के झुनुवा,चंदन पुर,बेलसड़,रामपुर से की। यहां आयोजित सभाओं में कहा कि आपने हमें विजयी बनाया है,अंकगणित के खेल में मैं हार गया।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में भले ही हार गया हूं लेकिन आपका सेवक बना रहुंगा। मैं सदैव और अंत तक आप के बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहुंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो आपका आभार प्रकट कर ही रहा हूं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी महराजगंज की जनता का आभार प्रकट किया है।

बता दें कि इस चुनाव में गठबंधन के सहयोगी सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता मिली थी जो भाजपा से कहीं ज्यादा है। यूपी में सपा 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 11 जून से 15 जून तक की यह यात्रा गठबंधन दलों ने पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू की है।
धन्यवाद यात्रा में जिला अध्यक्ष शरद सिंह, प्रभारी सचिव अमर पासवान , पीसीसी सदस्य एडवोकेट विजय सिंह , जिला कोषाध्यक्ष विधि नारायण वर्मा , जिला उपाध्यक्ष सपा, राजू दूबे , अनुराग राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हित्तू विधायक के छोटे भाई डॉ. अजय चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, माधव चौधरी, बबलू खान, दयाराम पासवान आदि शामिल थे।

Analysis homeslider

यूँ नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नहीं बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

‘मन की बात’ सुनते इस शख़्स को देखकर आप भी जान जाएँगे उनकी लोकप्रियता झारखंड के देवघर से क़रीब पाँच किमी. दूर नंदन-वन पर्वत में मिला मोदी का ‘भक्त’ राँची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा वक़्त में सबसे लोकप्रिय नेता हैं, इस बात में कोई शक-सुबहा और संदेह नहीं है। लेकिन बार-बार, कदम-दर-कदम यह सही भी […]

Read More
Analysis

त्योहारों के मौसम और मुहर्रम पर शांति सरकार की बड़ी कसौटी

संजय सक्सेना लखनऊ । उत्तर प्रदेश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। सावन का महीना भी लगने वाला है। वहीं इसी दौरान मुहर्रम का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा। ऐसे में कानून व्यवस्था सरकार और पुलिस के लिये बढ़ी चुनौती होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है […]

Read More
Analysis homeslider

अनुप्रिया की साख पर आई आंच तो BJP की लगाई क्लास

लखनऊ। अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की 2024 के लोकसभा चुनाव में सियासी जमीन क्या हिली,उन्हें दलित,कुर्मी पिछड़े सब याद आने लगे हैं। 2019 में मिर्जापुर लोकसभा सीट का चुनाव अनुप्रिया ने करीब दो लाख बत्तीस हजार वोटों के अंतर से जीता था,लेकिन 2024 में जीत का अंतर 37 हजार वोटों के करीब […]

Read More