मोदी मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व न मिलने से ब्राह्मणों में नाराजगी
लखनऊ। वर्तमान में सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि हम प्रबुद्ध वर्ग ब्राह्मणों को उचित सम्मान देते हुए उनके सहयोग से कार्य करेंगे परंतु सरकार का रवैया ब्राह्मणों के विरोध में प्रतीत होता है। मंत्रिमंण्डल में उचित प्रतिनिधित्व न मिलने पर अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की एक आवश्यक बैठक केन्द्रीय कार्यालय पर आहूत की गई जिसमें संस्था के महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सनातन धर्म और संस्कृति को प्रोत्साहन देने वाली सरकार को बधाई दी है, परन्तु बैठक में इस बात पर पदाधिकारियों ने रोष व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों को मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। अध्यक्ष सी पी अवस्थी ने चिंता जताई कि यदि भाजपा ने अपना रवैया नहीं बदला तो आने वाले समय में ब्राह्मण एकजुट होकर निर्णय लेने को बाध्य होगा कि अपने हित की लड़ाई के लिए क्या कदम उठाए जाएं। प्रदेश अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने सरकार से पुनः अनुरोध किया कि हमको उपेक्षित किया गया तो इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा। सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर म
मोदी मंत्रिमंडल में उचित प्रतिनिधित्व न मिलने से ब्राह्मणों में नाराजगी