जिले में अरहर की दाल के थोक विक्रेताओं के यहां छापा, दाल के लिए गए नमूने

जिले में अरहर की दाल के थोक विक्रेताओं के यहां छापा, दाल के लिए गए नमूने

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जिला प्रशासन द्वारा आज पूरे जनपद में अलग-अलग के अरहर की दाल के समस्त थोक विक्रेताओं एवं बड़े दुकानदारों के यहां छापा डालकर अरहर की दाल के नमूने हासिल कर उन्हे जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी भेजा गया।

तहसीलदार/नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में कुल 12 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। इनमे सदर में अन्नपूर्णा प्रोविजन स्टोर (महराजगंज), जगदम्बा ट्रेडर्स (महराजगंज), मद्धेशिया जनरल स्टोर (परतावल), बूटन गुप्ता (परतावल), जबकि फरेंदा में प्रहलाद कुमार खेतान , खेतान ट्रेडर्स और साई ट्रेडिंग कम्पनी के यहां छापेमारी कर नमूना लिया गया। इसी प्रकार तहसील नौतनवां में पवन प्रोविजन स्टोर, बालाजी ट्रेडर्स पर और तहसील निचलौल में सोनी जनरल स्टोर, नव दुर्गा ट्रेडर्स थाना रोड और राधेश्याम गुप्ता के यहां कार्यवाही की गई।

अरहर की दाल में मिलावट की मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा जनपद के अरहर की दाल के समस्त थोक विक्रेताओं एवं बड़े दुकानदारों की जांच हेतु 04 टीमों का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि खेसारी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा अरहर के दाल में इसकी मिलावट कर बिक्री की जा रही है। इसी के दृष्टिगत कार्यवाही की गई है अगर कोई जांच में दोषी मिलता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

झारखंड में भट्ठी जैसे तपेंगे 5 दिन, मौसम विभाग ने किया अलर्ट,

 

सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड–ll बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार तहसीलदार/नायब तहसीलदार, फूड सेफ्टी आफीसर, सचिव मण्डी समिति और सम्बन्धित थानाध्यक्ष की 04 सदस्यीय टीम का गठन कर सभी तहसीलों में छापेमारी की कार्यवाही की गई है और नमूना लेकर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला झांसी प्रेषित किया गया है। नमूने की रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More