आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी

  • आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • तीन माह में दो करोड़ से अधिक की जालसाजी का मामल
  • कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक कमरे में तीन माह से चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर किराए के मकान में रहकर आनलाइन गेमिंग के माध्यम से करोड़ो की ठगी करने वाले 14 अभियुक्तों को पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इन अभियुक्तों के पास से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 7 लैपटॉप, 6 रजिस्टर, 6 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 14 एटीएम, 11 कूटरचित आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 1 श्रम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 49 पीस पर्ची, एक जनरेटर बरामद किया गया है।

 

इस सम्बन्ध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया की किराए के मकान में रह कर यह लोग आनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी कर रहे थे जिसमें इन लोगों ने दो करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विभिन्न उपकरण बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्स बेडहुक 24/7 के जरिए सट्टे का खेल संचालित कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। प्रयागराज पुलिस साइबर सेल व कोल्हुई पुलिस की मदद से आधी रात को छापेमारी करने जब टीम पहुंची तो एक मकान में एक साथ 16 युवक लैपटॉप और
मोबाइल लेकर गेमिंग के काम में लगे हुए थे। उन्होंने जब पुलिस को देखा तो वे घबड़ा गए और भागने की फिराक में लग गए पर पुलिस ने इनको दबोच लिया। वहीं प्रयागराज पुलिस दो युवकों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। जानकारी मिली है कि इनका हेड ऑफिस बिहार राज्य के गोपालगंज में है यह गैंग बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित महराजगंज में सक्रिय था तथा इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More