नीट यूजी 2024 की 23 जून को दोबारा परीक्षा 30 को नतीजे

  • नीट यूजी 2024 की 23 जून को दोबारा परीक्षा 30 को नतीजे
    फटी ओएमआर शीट मामले में एनटीए से मूल दस्तावेज तलब

अजय कुमार

नीट यूजी 2024 की 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी,जिसका नतीजा 30 जून तक आ जायेगा?।सुप्रीम कोर्ट वर्तमान में नीट 2024 को रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जो पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स के आवंटन में अनियमितताओं के आरोपों के कारण प्रेरित थे। कार्यवाही के दौरान, यह घोषणा की गई कि 1,563 नीट यूजी 2024 उम्मीदवारों के अंक अमान्य कर दिए गए हैं। नीट ने अदालत को सूचित किया है कि इन उम्मीदवारों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा होगी, जिसके परिणाम और काउंसलिंग 30 जून तक आने की उम्मीद है। जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाश पीठ शिवांगी मिश्रा और नौ अन्य द्वारा 1 जून को परिणाम घोषित होने से पहले दायर की गई पहली याचिका पर सुनवाई कर रही है।
उधर,नीट यूजी 2024 परीक्षा में ओएमआर शीट फटी मिलने के कारण परिणाम घोषित न होेने के एक मामले में दाखिल याचिका पर हाई कोर्ट ने नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से मूल दस्तावेज पेश करने को कहा है। जस्टिस राजेश चैहान की अवकाश कालीन पीठ ने छात्रा आयुषि पटेल की याचिका पर यह आदेश दिया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि छात्रा की ओएमआर शीट से भरा अप्लीकेशन नंबर और ई-मेल से भेजा गया नंबर अलग-अलग हैं। इस पर कोर्ट ने एनटीए और याची को तीन दिन का समय देते हुए ओरिजिनल दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया । अगली सुनवाई 18 जून को होगी।
याचिका में मांग की गई है कि छात्रा की ओएमआर शीट का मैनुअल मूल्यांकन करवाया जाए। एनटीए के खिलाफ केंद्र सरकार को जांच का आदेश दिया जाए और वर्तमान याचिका के विचाराधीन रहते काउंसलिंग पर रोक लगाई जाए। याची की ओर से दलील दी गई कि उसे एनटीए से एक ई-मेल मिला, जिसमें कहा गया कि उसकी ओएमआर शीट फटी मिली है। लिहाजा, उसका परिणाम घोषित नहीं किया जा रहा है। याचिका का विरोध करते एनटीए की ओर से छात्रा की ओरजिनल ओएमआर शीट स्कोर कार्ड और अटेंडेंस शीट पेश कर बताया गया कि इन दस्तावेज में छात्रा का अप्लीकेशन नंबर( 240411340741 )  है, जिसे छात्रा ने खुद हस्ताक्षरित किया है। इसके बावजूद छात्रा अप्लीकेशन नंबर ( 240411340741) के बारे में ई-मेल भेज रही थी। कोर्ट ने पाया कि दोनों अप्लीकेशन नंबर में एक अंक ‘3‘ और ‘8‘ का अंतर है। इस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों को अगली सुनवाई पर ओरिजिनल रेकाॅर्ड पेश करने का आदेश दिया है।

इस माह के अंत तक तैयार हो जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

जबकि यूजी के मामले में आरोपों से घिरी एनटीए के अधिकारियों ने बुधवार दावा किया कि पेपर लीक नहीें हुआ और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पवित्रता से कोई समझौता नहीं किया गया है। एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने दावा किया कि एग्जाम में अनुचित साधों के इस्तेमाल के 63 मामले सामने आए, जिनमें 23 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया और अनुचित साधों का इस्तेमाल करने वाले 40 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स पानेे वाले 1563 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला जांच कमिटी की रिपोेर्ट आने के बाद होगा।

Analysis

भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत

लखनऊ । अपना देश एक रंग बिरंगे गुलदस्ते की तरह है। अनेकता में एकता जिसकी शक्ति है। यहां विभिन्न धर्म और उनकी अलग-अलग पूजा पद्धति देखने को मिलती है तो देश का सामाजिक और जातीय ताना बाना भी काफी बंटा हुआ हुआ है। ऐसे में किसी भी मुद्दे पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से […]

Read More
Analysis

नव वर्ष पर  कैसे होगी भारतीय संस्कृति की रक्षा?

सिर्फ नारे लगाने से नही होगा सुधार अंग्रेजी का बढ़ता महत्व और बदल रहे कल्चर  ईस्वीय सन तारीख और आंग्ल सभ्यता का बढ़ता साम्राज्य संस्कृत शिक्षा की दुर्दशा वर्ष 2024 के जाने में अभी पॉच दिन बाकी हैं, फिर 2025 की शुरुआत होगी। पाश्चात्य देश 31 दिसंबर की रात मे जागकर नये वर्ष का स्वागत […]

Read More
Analysis

दबाव : UPSC में असफल युवा ने रिहंद बांध में कूदकर दी जान

लखनऊ । युवाओं में कम्पटीशन और नौकरी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर मनोवैज्ञानिक अक्सर युवाओं को जागरूक करते और समझाते रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस पर चिंता  जता चुके हैं,लेकिन  इससे युवा उभर नहीं पा रहे हैं। यही वजह है उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में सिविल सेवा परीक्षा […]

Read More