श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश का तहसील ईकाई गठित

  • श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश का तहसील ईकाई गठित
    अमित अध्यक्ष और सतीश उपाध्यक्ष बने

महराजगंज।श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले नौतनवां तहसील में तहसील इकाई का गठन हुआ जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल ( श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश) ने किया। सर्वसम्मत से अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अमित सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए सतीश त्रिपाठी एवं सुदेश त्रिपाठी का चयन हुआ। इसी के साथ कोषाध्यक्ष देवांशु जायसवाल एवं सचिव पद पर आकाश अग्रहरि नामित किए ग। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों समेत समस्त सदस्य गण को परिचय पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने पत्रकारों से अपनी राय साझा करते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार बंधुओ को एक होकर कार्य करने की जरूरत है। कहा कि अक्सर ऐसा सामने आता रहता है कि पत्रकारों को सच्चाई लिखने पर दबाया जाता है,ऐसे में यदि संगठन के सारे पत्रकार मिलकर कार्य करें तो संगठन मजबूत स्थिति में रहेगा और तब हमें सच लिखने से कोई नहीं दबा सकता। संगठन में ताकत है

कुवैत त्रासदी: एक्शन मोड में विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास, घटनास्थल पर पहुंचे राज्यमंत्री, हेल्पलाइन नंबर जारी

कि वह पत्रकारों का शोषण होने से बचाता है। वहीं नव निर्वाचित नौतनवा तहसील इकाई की अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि वह संस्था की लिए हमेशा तत्पर रहेंगे एवं संस्था से जुड़े सभी सदस्यों के लिए जहां पर जरूरत होगी वहां सभी सदस्यों का नेतृत्व करते हुए उनका साथ निभाएंगे। इस मौके पर हेमंत यादव, प्रवीण कुमार जायसवाल, अजय जायसवाल, कृष्ण गुप्ता, आकाश पांडे, सतीश यादव समेत दो दर्जन पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More