खमरिया व ईसानगर थाना क्षेत्र में पुलिस के जवानों ने कस्बों व गावों में फ़्लैग मार्च निकाल कर दिए कड़े संदेश
कमलेश
धौरहरा-लखीमपुरखीरी
सोमवार को ईद ईद उल अजहा के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है। क्षेत्र में सीओ की देखरेख में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में ईद उल अजहा का त्यौहार शान्तिपूवर्क मनाने के लिए रविवार को सायं धौरहरा सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में कई थानों की पुलिस सड़क पर निकलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े संदेश दिए जिसमें खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी क़स्बा चौकी इंचार्ज सुनील बाबू अवस्थी ने पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला। यह फ्लैगमार्च थाने से होकर बसढिया चौराहा होते हुए क़स्बा खमरिया समेत अन्य स्थानों पर होते हुए देर सायं थाने पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है।
इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। वहीं सीओ पीपी सिंह ने कहा कि ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जगह जगह फ्लैग मार्च निकाला गया है। वहीं दूसरी ओर ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने देर सायं क़स्बा ईसानगर समेत अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अमन शांति बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यस्था बहाल करने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान सतर्क हैं,साथ ही वह स्वयं पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए है।
स्मार्त वैष्णव समाज 17 को और निम्बार्क वैष्णव 18 जून को मनाएगा निर्जला एकादशी
इस दौरान दोनों थानों में तैनात उपनिरीक्षक,कांस्टेबल,महिला उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।