सियालदाह जा रही ट्रेन को रंगापानी और निजबाड़ी के बीच पीछे से आ रही मालगाड़ी ने मारी टक्कर
कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर यूपी के CM योगी ने व्यक्त की संवेदनाएं
नई दिल्ली। सोमवार का दिन पश्चिम बंगाल के लिए एक बार फिर ब्लैक मंडे साबित हुआ। आज वहां एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। पटरी पर खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना घातक थकि ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। इस टक्कर से करीब 15 लोगों की जानें गईं और सैकड़ों लोग हताहत हैं। खबर लिखे जाने तक दर्जन भर लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को रंगापानी और निजबाड़ी के बीच पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर पहुंचे हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयंकर है कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गईं। अब गैस कटर से काटकर बोगियों को निकाला जा रहा है। दर्जनों लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मैं ट्रेन के अंदर बैठा था। तभी पीछे से जोर का झटका लगा। कुछ समझ आता तभी वहां लोग भागने लगे। तेज चीखें और शोर हर तरफ सुनाई दे रहा था। वह भी ट्रेन से उतरकर पीछे की ओर भागे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को बताया दु:खद और हृदयविदारक
पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सीएम योगी ने सोमवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए घटना को दु:खद और हृदयविदारक बताया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
बता दें कि सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे अगरतला से सियालदाह जा रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी के समीप मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। खबर लिखे जाने तक नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।