ईरान: विदेश मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव ने एशिया सहयोग वार्ता में लिया हिस्सा

तेहरान। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित 19वीं एशिया सहयोग वार्ता (एसीडी) मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर भारत की प्रतिबद्धता स्पष्ट करने के साथ ही कई देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ वार्ता भी की।

ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा 19वीं एशिया सहयोग वार्ता मंत्रिस्तरीय बैठक में सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने बहुपक्षवाद को मजबूत करने और सुधारने, कनेक्टिविटी परियोजनाओं में संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

बैठक के दौरान रवि ने भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर अनुभव को साझा करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में पारंपरिक चिकित्सा को एकीकृत करने और जलवायु कार्रवाई तथा जलवायु न्याय के आह्वान पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बैठक से इतर कई देशों के नेताओं और अधिकारियों से भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की।

तेहरान में भारतीय दूतावास ने बताया कि रवि ने विदेश मामलों के आर्थिक कूटनीति के उप मंत्री डॉ. मेहदी सफारी से मुलाकात की और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर चर्चा की, जिसमें चाबहार बंदरगाह का विकास भी शामिल है। उन्होंने रूसी उप विदेश मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ द्विपक्षीय सहयोग तथा आपसी हित के क्षेत्रों पर चर्चा की।

दूतावास के अनुसार इसके अलावा उन्होंने उज्बेकिस्तान गणराज्य के प्रथम उप विदेश मंत्री डॉ. एलोयेव बख्रोमजोन जुराबोयेविच से भी मुलाकात की। सचिव (आर्थिक संबंध) ने बांग्लादेश की विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य मोहम्मद शहरियार आलम से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के प्रति भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति की प्रतिबद्धता जताई। रवि ने ओमान के राजदूत शेख अब्दुलअजीज बिन अब्दुल्ला अल-हिनाई के साथ एक उपयोगी बैठक की और द्विपक्षीय सहयोग, संपर्क और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

National

आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल्स निष्क्रिय करने में फेल है सुरक्षा एजेंसियां 

इंतजाम: जुड़ने से पहले ही टूट जाती हैं कड़ियां ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूचनाओं की कड़ियां जुड़ने से पहले ही टूट जा रही है। यही वजह है कि बीते दो-तीन दशकों के भीतर देश व प्रदेश कई जिलों में दो दर्जन से अधिक आतंकी घटनाएं होने के बावजूद यहां सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के स्लीपिंग माड्यूल […]

Read More
National

दहशतगर्दों का स्केच जारी, जांच एजेंसियां सक्रिय जल्द होगें खूंखार सलाखों के पीछे 

 बताया जा रहा है सात थे आतंकी  बदले की आग में जल रहा पूरा देश ए अहमद सौदागर लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान की अहम भूमिका होने की सुगबुगाहट धीरे-धीरे सामने आ रही है। जानकार बताते हैं कि घटना वाले स्थान पर सात खूंखार आतंकी मौजूद थे। बताया […]

Read More
National

राहुल गांधी की विदेश में जहरीली जुबान, भारत की साख पर वार

संजय सक्सेना लखनऊ। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती से भारत की संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर विवादों में आ गए हैं। अमेरिका यात्रा के दौरान बोस्टन यूनिवर्सिटी में दिए गए उनके बयान ने सियासी हलकों में एक बार फिर उबाल ला दिया है। […]

Read More