स्टैंड संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

  • उस्मानपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना 
  • इलाके में फैली सनसनी पुलिस मौके पर 
  • कानपुर जिले में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ ‌। मुख्यमंत्री और डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है।असलहों से लैस बदमाशों ने कानपुर जिले के नौबस्ता चौराहे पर शुक्रवार सुबह भीड़ भाड़ वाले इलाके में जिस तरह से स्टैंड संचालक के ऊपर गोलियों की बौछार कर छलनी किया वह पुलिस के इक़बाल पर सवाल है। हत्यारे असलहे लहराते हुए मौके से भाग निकले। दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने के बाद डीसीपी रविंद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची । पुलिस को मौके से मृतक के चप्पल, चश्मा व एक पेन बरामद हुआ है। पुलिस का मानना है कि स्टैंड के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मूलरूप से गाजीपुर जिले के निवासी 58 वर्षीय हरी करन सिंह पत्नी रेनू अमित कुमार व बहु रेशु सिंह के साथ बसंत बिहार स्थित काठ के पुल के पास रहते थे।बताया जा रहा है कि उनकी बेटी सोनम सिंह व मोना की शादी हो चुकी है। जबकि बेटा हमीरपुर के प्राथमिक विद्यालय में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत है, जबकि बहू वीडियो ब्लॉक स्थित जूनियर स्कूल में टीचर है।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से निकले थे। सुबह 8:30 बजे हरीकरण नौबस्ता चौराहा स्थित हनुमान प्रसाद ओझा के कचोरी होटल के बाहर कुर्सी में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे, तभी एक युवक टहलते हुए आया और असलहे से उनकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह गिर पड़े और हमलावर मौके से फरार हो गया।

होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

हत्या की सूचना से चौराहे पर हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, नौबस्ता, गुजैनी व किदवई नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को चौराहे पर स्थित निजी अस्पताल भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में चिकित्सकों को नहीं उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया।

दिनदहाड़े हत्या की वारदात से सनसनी

हत्यारे ने शुक्रवार सुबह 8:30 बजे जिस जगह गोली मारकर स्टैंड संचालक की हत्या की। वहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहती है। बावजूद इसके हत्यारे ने बेखौफ होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Central UP

पुलिस डाल-डाल और हत्यारे पात-पात, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिले कातिल

चिनहट क्षेत्र में कारोबारी फरीद अनवर हत्याकांड का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट में छह दिन पहले गला कसकर कारोबारी फरीद अनवर का कत्ल करने वालों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। दबिश के पहले ही संदेह के दायरे में आए हत्यारे ठिकाने बदल दे रहे हैं। एसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और […]

Read More
Central UP

सनसनी: किशोरी की गला कसकर हत्या, इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिला शव

रेप के हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका […]

Read More