लूट सको तो लूटः वर्चस्व बनाए रखने के लिए कराए तीन जेलर के तबादले!

  • नोएडा, बाराबंकी और मेरठ के जेलर किए गए इधर-उधर
  • गाजियाबाद में जमें हेड वार्डर का अजब-गजब कारनामा

राकेश यादव

लखनऊ। गाजियाबाद जेल की सत्ता परिवर्तन होते ही जेल पर लंबे समय से जमें हेड वार्डर ने वर्चस्व को बनाए रखने के लिए तीन जेलर के तबादले करा दिए। यह बात पढ़ने और सुनने में भले ही अटपटी लगे किंतु सत्य है। गाजियाबाद से नोएडा जेल जाने फिराक में लगे वार्डर नोएडा के जेलर को बाराबंकी और बाराबंकी के जेलर को मेरठ और मेरठ के जेलर को नोएडा जेल भेजकर अपने मंसूबों को पूरा कर लिया। यह मामला विभागीय कर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

कारागार विभाग में स्थानांतरण नीति की उड़ी धज्जियां, तीन और छह माह पहले तैनात हुए अधीक्षकों को सौंप दी कमाऊ जेल

बीती 29 जून को शासन ने 15 जेल अधीक्षक के स्थानांतरण की सूची जारी की। इस सूची में गाजियाबाद जेल पर तैनात आलोक सिंह को बांदा जेल पर स्थानांतरित कर दिया गया। मुजफ्फरनगर जेल पर तैनात सीताराम शर्मा को गाजियाबाद जेल पर तैनात किया गया। जेल के सत्ता परिवर्तन होते ही लंबे समय से गाजियाबाद जेल पर जमा हेड वार्डर वर्चस्व को लेकर हरकत में आया। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जेल से गाजियाबाद जेल पर संबद्ध होकर काम कर रहे हेड वार्डर ने आनन-फानन में तीन जेलरों को इधर-उधर करा दिया।

Naya Look की खबर का असरः मुख्यालय के बाबुओं ने लेनदेन कर जमकर कराए तबादले

सूत्रों का कहना कि लंबे समय से घूम फिरकर गाजियाबाद में जमें इस हेड वार्डर ने जेल की सत्ता परिवर्तन के बाद आए तेजतर्रार अधीक्षक के आगे वर्चस्व खत्म होने की आशंका को देखते हुए तीन जेलरों को इधर-उधर करा दिया। मेरठ के जेलर को गौतमबुद्धनगर, गौतमबुद्धनगर के जेलर को बाराबंकी और बाराबंकी के जेलर को मेरठ स्थानांतरित करा दिया। स्थानांतरण सत्र के अंतिम दिन हुए इन तबादलों को लेकर चर्चा है कि नोएडा जेल से गाजियाबाद अटैच इस हेड वार्डर ने नोएडा वापस जाने के लिए यह स्थानांतरण करवाए गए है। नोएडा जेल के जेलर से सामंजस्य ठीक नहीं होने के कारण अपने चहेते जेलर को स्थानांतरित करा दिया। इस संबंध में जब पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार पीवी रामाशास्त्री से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कई प्रयासों के बाद भी उनसे बात नहीं हो सकी।

कारागार परिक्षेत्र कार्यालयों में लागू नहीं होती स्थानांतरण नीति!

दोषी बाबुओं पर कार्यवाही नहीं करता मुख्यालय!

स्थानांतरण सत्र के दौरान कारागार मुख्यालय ने सैकड़ों की संख्या में वार्डर और हेड वार्डर के बतरतीब तरीके से किए गए। इन तबादलों में निजी अनुरोध के नाम पर जमकर वसूली करने वाले बाबुओं के खिलाफ विभाग के मुखिया की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही तो करना तो दूर की बात जांच तक के आदेश नहीं दिए गए। आलम यह है वर्षों से एक जेल, एक परिक्षेत्र और जेल कार्यालयों में जमे बाबुओं स्थानांतरण तक ही नहीं किया गया। दिलचस्प बात तो यह रही कि मुख्यालय ने परिक्षेत्र कार्यालयों में तैनात बाबुओं के स्थानांतरण के लिए नाम तक नहीं मांगे गए।

कारागार मुख्यालय के दो बाबू निलंबित, तबादलों और पत्रावली में गोलमाल करने के मामले में हुई कार्यवाही

Raj Dharm UP

वानिकी नववर्ष मानने वाला देश का पहला राज्य: अरुण सक्सेना

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित तीन माह तक चलेगा पौध बचाने का अभियान लखनऊ। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन अरूण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान में वानिकी नववर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वानिकी का यह कार्यक्रम आयोजित […]

Read More
Raj Dharm UP

बंदियो के परिजनों के साथ अपनाया जा रहा दोहरा मापदंड! प्रदेश की चुनिंदा जेलों में ही बने जाली वाले मुलाकातघर

प्रदेश की एक तिहाई जेलों में आज भी हो रही खुली मुलाकात सुरक्षा के नाम पर बंदियों के परिजनों का हो रहा शोषण राकेश यादव लखनऊ। कारागार मुख्यालय बंदियों के परिजनों के साथ दोहरा मापदंड अपना रहा है। मुलाकात के मामले में एक ओर बंदियों की जेल के अंदर खुले में बैठकर मुलाकात कराई जा […]

Read More
Raj Dharm UP

आप कार्यकर्ताओं की हुंकारः झूठ की बुनियाद पर सच को दबाना नामुमकिन, तानाशाही कर रहे पीएम मोदी

दिल्ली के सीएम को मिली जमानत, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न केजरीवाल की रिहाई ने मोदी और जांच एजेंसियों का किया पर्दाफाश नया लुक संवाददाता लखनऊ। आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे […]

Read More