बिजली विभाग की लापरवाही के शिकार हो रहे विभाग के लाइनमैन

देवांशू जायसवाल

नौतनवां,महराजगंज। जिला महाराजगंज के नौतनवां तहसील के अंतर्गत नौतनवा नगर पालिका वार्ड नंबर 8 मधुबन नगर में एक बहुत ही हृदय विदारक घटना घटी जिसमें एक लाइट मैन की जान चली गई।
बताते चलें की घटना स्थल पर लाइनमैन एक घर के ऊपर हाई टेंशन तार को सही करने के लिए पोल पर चढ़ाथा। किसी कारणवश पोल में लाइट आने से लाइनमैन को झटका लगा और वह वहीं बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे मोहल्ले के कुछ लोगों की सहायता से नगर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लाइनमैन का नाम दिनेश मौर्य था जो की परसा मलिक थाने के पास का रहने वाला था। अगले ही माह उसकी एक बेटी की शादी भी थी। इतनी बड़ी घटना के कारण उसके घर में मातम पसरा हुआ है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह बड़ा सवाल है।
बताते चलें की घटना स्थल पर 11000 वोल्ट हाई टेंशन तार एक कॉलोनी से होकर गुजरती है जिसके जद में कई घर आते हैं। हाईटेंशन का तार कई घरों के ऊपर से गुजरता है ।वार्ड वासी अपने सुविधा अनुसार तार में प्लास्टिक की पाइप लगाकर अपना बचाव कर रहे हैं। यह बिजली विभाग को नहीं दिखता एवं कई घरों के ऊपर यह हाई टेंशन तार जानलेवा बनी हुई है इसका संज्ञान बिजली विभाग कभी नहीं लेता। ऐसी स्थिति में नौतनवा एवं सोनौली के कई जगह पर करंट से हादसा का खतरा बना हुआ है।

क्या कहती है जनता?
मोहल्ले में ही रहने वाले हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है की यह घटना तो स्वाभाविक ही था क्योंकि बगल के कॉलोनी डेवलपर अधिकारियों को पैसा देकर कुछ तार तो सीधा करा दिया परंतु जिस घर से पैसा नहीं मिला उस घर पर तार छोड़ दिया गया ।
एक और प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि उनका घर उसी मोहल्ले में पड़ता है एवं हाई टेंशन तार उनकी छत से होकर गुजरता है जिसमें वह प्लास्टिक का पाइप डालकर अपना बचाव कर रहे हैं बारिश के मौसम में कभी-कभी तो पोल में अर्थिंग भी उतरता है जिसकी सूचना वह बिजली विभाग को देते हैं एवं बिजली विभाग अपने स्तर पर ढूल मूल कार्रवाई करके अपना कोटा पूरा कर लेती है।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More